Wednesday, February 26, 2025

मिस्त्री अब्दुल वहीद की अहेलिया वसीला बी ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा

ख़बर इंतेकाल- बहुत दुख, ग़म व अफसोस के साथ इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में कोर्ट रोड बाग़पत, उत्तर प्रदेश में मिस्त्री अब्दुल वहीद की अहेलिया बहुत नेक वसीला बेग़म जोकि इरशाद , अंसार, इंतेज़ार, पप्पू इस्तेखार की वालिदा थी इनका लंबी बिमारी के चलते आज दिन बुध बा तारीख़ 26 फ़रवरी 2025 को शाम के वक्त इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन , मिली जानकारी के अनुसार कल 27 फ़रवरी 2025 की सुबह 10 बजे मय्यत को बाग़पत के पुराना कस्बा रोड वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम मरहूमा की मगफिरत के लिये अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मुकाम आता फरमाएं । आमीन । सुम्मा आमीन । मुल्तानी समाज न्यूज बागपत, उत्तर प्रदेश से अली हसन मुल्तानी की रिपोर्ट 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment