Wednesday, February 5, 2025

बागपत जिले से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी से गांव पुटठी जिला बागपत , उत्तर प्रदेश के निवासी जनाब हफीजू दीन उर्फ फीजू की अहेलिया मुहम्मद इरफान की वालिदा रहीसा बेगम का आज बा तारीख 05 फरवरी 2025 दिन बुध की शाम लगभग 5 बजे के आसपास इंतेकाल हो गया है। अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन मिली जानकारी के मुताबिक कल दिन जुमेरात बा-तारीख 06 फरवरी को सुबह 10 बजे से बदलकर 11 बजे मय्यत को पुट्टी गांव के कब्रिस्तान में सुपुर्द - ए - खाक किया जायेगा। लिहाजा जनाजे में शिरक़त फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें, हम मरहूमा के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा के सभी सगीरा और कबीरा गुनाहों को माफ़ फरमाएं और जन्नतुल फ़िरदौश में आला से आला मकाम अता फरमाएं । आमीन सुम्मा आमीन 
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment