निहायत ही अफ़सोस के साथ आपको यह इत्तिला दी जाती है कि मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बड़ौत के पास बावली गांव में, ट्रेक्टर वालों में, मिस्त्री अजीज साहब के छोटे बेटे जहूर साहब का आज दिन मंगल बा तारीख़ 25 फ़रवरी 2025 की शाम मग़रिब के वक्त इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैईहि राज़िऊन, मिली जानकारी के अनुसार कल दिन बुध बा 26 फरवरी 2025 की सुबह साढे 10 बजे मय्यत को बावली गांव में बिजली घर के पास वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । हम सब अल्लाह से मरहूम के लिये दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फिरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाएं । आमीन । सुम्मा आमीन ।
नोट 🚫 इससे ज्यादा जानकारी के लिये मरहूम जहूर के भाई गफूर नेता जी के फोन नंबर 8477894156 पर कॉल करके जानकारी कर सकते हैं ।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment