निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि आज बा तारीख़ 17 फ़रवरी 2025 बरोज पीर को जनाब मोहम्मद अशरफ साहब वल्द मरहूम हाजी अब्दुल गफूर साहब मुकाम मथेडी, जिला मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश ) हाल निवासी छतरपुर, दिल्ली की अहलिया रुखसाना बी का सुबह लगभग 4 बजे इंतेकाल हो गया है। रुखसाना बी कुछ दिनों से बीमार थी । इनको महीना भर से वेलटिनेटर पर थी। इनका मायका बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश का था रुखसाना बी मरहूम मिस्त्री यासीन साहब ( मलिकपुर वाले ) जिनको बड़ौत में बिरादरी कारखाने वालो के नाम से पुकारती है उनकी बेटी थी। मरहूमा अपने पीछे दो बेटे एक बेटी सहित पूरा खानदान, कुनबा और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह गई है। बाद नमाज जोहर मय्यत को किया जाएगा सुपुर्दे खाक,लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन सवाबे दारेन हासिल करें , इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलेही राजिऊन
नोट 🚫 मरहूमा के बारे में और ज़्यादा मालूमात के लिए जनाब हाजी इरशाद अहमद साहब बागपत वालों से इनके मोबाइल नंबर 96344- 76410 पर राब्ता क़ायम कर सकते है।
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment