Monday, February 3, 2025

मुजफ्फरनगर से बिरादरी के लिए बेहद गमगीन ख़बर

निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती हे कि शकीला बानो मरहूम इस्लाम ( पाटन ) वालों की अहलीया का आज बा तारीख़ 03 फ़रवरी 2025 बरोज पीर को करनाल ( हरियाणा ) में अपने बेटे इमरान के घर पर इन्तेकाल हो गया है। जोकि मुजफ्फरनगर से कुछ दिनों के लिए रहने की गरज से अपने बेटे बहू के पास रहने के लिए गई हुई थी । मरहूमा को करनाल ( हरियाणा) से अपने पुश्तैनी शहर मुजफ्फरनगर ( उत्तर प्रदेश ) लाया गया है। इनका जनाजा बा तारीख़ 04 फ़रवरी 2025 बरोज मंगल को ले जाया जाएगा  लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करे , अल्लाह मरहूमा की मग़फिरत फरमाएं और घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं आमीन , सुम्मा आमीन
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment