Wednesday, February 19, 2025

हमीद साहब ने भी इस फ़ानी दुनियां को कहा अलविदा, बिरादरी में गम का माहौल

खबर इंतेकाल- बड़े दुःख के साथ इत्तिला दी जाती है कि
मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी में बागपत जिले में बड़ौत शहर के पास वाजिदपुर गांव में केनरा बैंक वाली गली में अमीरूदीन के बेटे हमीद साहब उम्र लगभग 70 साल का बीती रात लगभग  2 बजे  के आसपास मेरठ के सुभारती अस्पताल में इलाज के दौरान इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन । हमीद साहब बड़का मार्ग पर इदारा मदरसे के पास परिवार सहित बड़ौत में रहते थे मिली जानकारी के अनुसार आज 20-फ़रवरी-2025 दिन जुमेरात को जुहर की नमाज के बाद मय्यत को पुश्तैनी गांव वाजिदपुर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जायेगा । लिहाजा आप भी जनाजे में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें, मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट अल्लाह से दुआ करती हैं कि अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं और मरहूम को जन्नत उल फ़िरदौस में आला से आला मकाम अता फरमाएं। आमीन सुम्मा आमीन ।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment