Saturday, February 1, 2025

बड़ौत से बिरादरी के लिए एक और गमगीन खबर

खबर इंतेकाल- मुस्लिम मुल्तानी लोहार बढ़ई बिरादरी से जनाब शब्बीर साहब की पोती शराफत साहब हाल बाशिंदा गली नंबर 8 गुराना रोड बड़ौत जिला बागपत, उत्तर प्रदेश की बेटी फातिमा का आज 01 फरवरी 2025 दिन शनिचर को शाम लगभग 5 बजे इंतेकाल हो गया है । अल्लाह की ऐसी ही मर्ज़ी थी । इन्नालिल्लाहि व इन्नाइलैइहि राजिऊन मिली जानकारी के अनुसार मय्यत का तदफीना ( कल ) यानि आज 02 फरवरी 2025 दिन इतवार सुबह 10 बजे होगा । हम मरहुमा की मगफिरत के लिए अल्लाह से दुआ करते हैं कि अल्लाह मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मकाम अता फरमाएं। अमीन सुम्मा आमीन ।
#multanisamaj 
8010884848

No comments:

Post a Comment