निहायत ही अफसोस के साथ आपको यह इतला दी जाती है कि आज बा तारीख़ 08 फ़रवरी 2025 दिन शनिचर को अभी थोड़ी देर पहले लगभग शाम पौने 7 बजे हाजी अय्यूब साहब वल्द सादुल्लाह मुल्तानी मुकाम मोहल्ला नियाज़ पुरा ( मुजफ्फरनगर) जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश का लगभग 80 साल की उम्र में इंतेकाल हो गया है। इनके 4 बेटे क्रमश हाजी इरफ़ान साहब, हाजी इमरान साहब, गुफरान साहब और मेहरान साहब के अलावा 3 बेटी क्रमशः इमराना, गुलशन और मुन्नी के अलावा पूरे कुनबे, खानदान और रिश्तेदारों को रोता बिलखता छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनियां को विदा कह गए , अल्लाह इनके घर वालों को सब्र ए जमील अता फरमाएं और मरहूम को जन्नत - उल - फिरदौश में आला से आला मकाम अता फरमाएं आमीन मिली जानकारी के अनुसार मय्यत को कल बा तारीख 09 फरवरी 2025 दिन इतवार को सुबह 10 बजे सुपुर्दे खाक किया जाएगा, लिहाजा जनाजे मे शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करें , इन्ना लिल्लाहि वा इन्ना इलेही राजिऊन
नोट: - मय्यत के सिलसिले में मालूमात के लिए इनके बेटे मेहरान साहब के मोबाईल नंबर 9012250238 और इनके साढू कलीम मिर्ज़ा के मोबाईल न0 8881513915 पर राब्ता क़ायम करके पूरी जानकारी हासिल करें
#multanisamaj
8010884848
No comments:
Post a Comment