Wednesday, November 12, 2025

✨ कस्बा फलावदा (जिला मेरठ) में मिर्ज़ा मिन्हाजुद्दीन साहब ने वृक्षारोपण कर अदब व मोहब्बत से मनाया 12वां जश्ने “मुल्तानी-डे” ✨

फलावदा, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश):

अल्हम्दुलिल्लाह! आज कस्बा फलावदा की फ़िज़ाओं में एक बार फिर मोहब्बत, भाईचारे और तहज़ीब की खुशबू फैल गई,
जब जनाब मिर्ज़ा मिन्हाजुद्दीन साहब ने अपनी बिरादरी के जिम्मेदार साथियों के साथ 12वां जश्ने “मुल्तानी-डे” बड़े अदब और सादगी के साथ मनाया।

कार्यक्रम की शुरुआत तिलावत-ए-क़ुरआन से हुई और उसके बाद वृक्षारोपण (शजरकारी) के मुबारक अमल से इस दिन को और भी रूहानी बना दिया गया।
दरख़्त लगाकर न सिर्फ़ पर्यावरण की हिफ़ाज़त का पैग़ाम दिया गया, बल्कि इसे सदक़ा-ए-जारीया यानी सतत नेक अमल का रूप दिया गया। 🌱


कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने अपने जज़्बात का इज़हार करते हुए कहा —

“जश्ने मुल्तानी-डे हमारी पहचान, इत्तेहाद और मोहब्बत का दिन है।
यह हमें याद दिलाता है कि हमारे बुज़ुर्गों ने इल्म, हुनर और चरित्र के ज़रिए समाज में इज़्ज़त हासिल की,
और हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि उनकी इस विरासत को आगे बढ़ाएं।”

पूरा माहौल अदब, भाईचारे और रूहानियत से सराबोर रहा।
सभी हज़रात ने एक-दूसरे को जश्ने मुल्तानी-डे की मुबारकबाद पेश की और इस परंपरा को हमेशा ज़िंदा रखने का इरादा जताया।


🕋 यह जश्न सिर्फ़ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक पैग़ाम है —
कि हम सब मिलकर अपने बुज़ुर्गों की दी हुई विरासत को सँभालें,
धरती को हरा-भरा बनाएं और अपनी बिरादरी के इत्तेहाद को मज़बूत करें।
मुल्तानी बिरादरी हमेशा अमन, मेहनत और एकता की मिसाल रही है — और यही हमारी असली पहचान है। 🌿


📜
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित

पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र राष्ट्रीय उर्दू पत्रिका — “मुल्तानी समाज” के लिए
पत्रकार ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट।

📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 Email: multanisamaj@gmail.com
#MultaniSamaj #JashneMultaniDay #MirzaMinhajuddin #Phalauda #Meerut #TreePlantation #Brotherhood #Unity #Peace #ZameerAlam #MultaniCommunity



1 comment: