नई दिल्ली:
अल्हम्दुलिल्लाह! राजधानी दिल्ली भले ही हाई अलर्ट पर थी, मगर मोहब्बत, भाईचारे और बिरादरी की खुशबू जनाब साजिद मिर्ज़ा साहब के घर से उठती हुई नज़र आई।
उन्होंने 12वां जश्ने “मुल्तानी-डे” बड़ी सादगी, खालिस नीयत और अदब के साथ अपने घर पर वृक्षारोपण (शजरकारी) कर मनाया,
और इस मौके की खुशी में अपनी वीडियो साझा की ताकि मुल्तानी बिरादरी के लोग इस नेक अमल से हौसला हासिल करें। 🌿
जनाब साजिद मिर्ज़ा साहब ने कहा —
“हालात कैसे भी हों, अगर नीयत पाक हो तो ‘जश्ने मुल्तानी डे’ का जज़्बा कभी कम नहीं होता।
दरख़्त लगाना न सिर्फ़ माहौल की हिफाज़त है बल्कि हमारे बुज़ुर्गों की दी हुई तालीम पर अमल करने का सबसे अच्छा तरीका भी है।”
उनका यह पैग़ाम पूरी मुल्तानी बिरादरी के लिए एक बेहतरीन मिसाल बन गया —
कि खुशी का इज़हार भी सादगी और नेक नीयत से किया जाए,
क्योंकि असली जश्न वही है जिसमें दिल की मोहब्बत और समाज की भलाई शामिल हो। 🌸
🕋 यह दिन हमें याद दिलाता है —
कि हम सब जहां कहीं भी हों, अपने बुज़ुर्गों की याद, अपनी तहज़ीब और अपने इत्तेहाद को ज़िंदा रखें।
वृक्षारोपण (दरख़्त लगाना) एक ऐसा अमल है जो आने वाली नस्लों के लिए साया बनकर रहेगा —
और यही जश्ने मुल्तानी डे का असल पैग़ाम है। 🌿
📜
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित
पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र राष्ट्रीय उर्दू पत्रिका — “मुल्तानी समाज” के लिए
पत्रकार ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट।
📞 संपर्क: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 Email: multanisamaj@gmail.com
#MultaniSamaj #JashneMultaniDay #SajidMirza #Delhi #TreePlantation #Brotherhood #Unity #Peace #ZameerAlam #MultaniCommunity
No comments:
Post a Comment