Wednesday, November 19, 2025

इंतेकाल की गमगीन खबर — बिरादरी में सदमे की लहर ,मरहूम मिस्त्री मोहम्मद शफीक (55) का इंतकाल — अल्लाह तआला दर्जात बुलंद फरमाए

✍️ ज़मीर आलम | “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

अहले मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को बड़े ही रंज‐ओ‐ग़म के साथ यह इत्तला दी जाती है कि आज दिन बुध, 19 नवंबर 2025, को हमारे बिरादरी के बुज़ुर्ग और मुहतरम शख्स मिस्त्री जनाब मोहम्मद शफीक (55 साल) वल्द मिस्त्री चमन साहब, निवासी गांव खेड़ा हटाना, जिला बागपत, उत्तर प्रदेश तथा हाल मुक़ीम राशिद कॉलोनी, दिल्ली रोड, बागपत शहर का तकरीबन शाम 5 बजे क़ज़ा‐ए‐इलाही से इंतकाल हो गया।

मरहूम काफी अरसे से बीमारी में मुब्तिला थे।
इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिउन।


🌼 मगफिरत की दुआ

हम दुआगो हैं कि
अल्लाह तआला मरहूम की मगफिरत फरमाए, उनकी क़ब्र को रोशन फरमाए और दर्जात को बुलंद से बुलंदतर फरमाए।
अल्लाह उनके तमाम घरवालों को सब्र‐ए‐जमील अता फरमाए। आमीन।


⚰️ तदफ़ीन की जानकारी

मरहूम की तदफ़ीन कल दिन जुमेरात, 20 नवंबर 2025, सुबह 10 बजे, बागपत में की जाएगी, इंशाअल्लाह।


📢 एक जरूरी ऐलान — इंतेकाल की खबर भेजने वालों के लिए अहम हिदायतें

अक्सर देखा गया है कि इंतकाल की खबर देर से पहुँचने या अधूरी जानकारी होने के कारण अहबाब जनाज़े में शामिल नहीं हो पाते।
“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुजारिश करती है कि खबर भेजते समय इन बातों का खास ख्याल रखें—

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम
2️⃣ वल्दियत या शौहर का नाम
3️⃣ स्थायी पता व वर्तमान निवास
4️⃣ तदफ़ीन का सही वक़्त व कब्रिस्तान का नाम
5️⃣ घर के जिम्मेदार व्यक्तियों के फोन नंबर
6️⃣ मरहूम (मर्द) का फोटो
7️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)
8️⃣ अहल-ए-ख़ाना के नाम — माता-पिता, भाई-बहन, औलाद आदि

इन जानकारियों से खबर मुकम्मल बनती है और बिरादरी तक सही जानकारी पहुंचती है।


📰 डिस्क्लेमर

पत्रिका में प्रकाशित किसी भी लेख, समाचार, विचार, विज्ञापन आदि का उत्तरदायित्व लेखक या विज्ञापनदाता का स्वयं का होगा।
पत्रिका एवं प्रबंधन किसी भी कानूनी, सामाजिक या वित्तीय जवाबदेही से पूर्णतः मुक्त रहेंगे।
किसी भी विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र केवल दिल्ली रहेगा।


✍️ “मुल्तानी समाज” — बिरादरी की आवाज़
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित
मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com



No comments:

Post a Comment