मुल्तानी समाज गहरे दुख और अफसोस के साथ यह इत्तिला दे रहा है कि मोहल्ला रैति सराय, क़स्बा थानाभवन, जिला शामली (उ. प्र.) की बुजुर्ग और खानदान की मुखबिर शख्सियत नसीम बी आपा जी (अहलिया — जनाब गुलज़ार साहब, मरहूम) का 26 नवंबर 2025, दिन बुधवार, रात लगभग 12 बजे क़ज़ा-ए-इलाही हो गया।
अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फिरत फ़रमाए, उनकी रूह को जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मक़ाम अता करे और तमाम घर वालों को सब्र-ए-जमील दे।
إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعون
मरहूमा का तारूफ़ और खानदान की जानकारी
- नाम: नसीम बी आपा जी
- उम्र: 65 साल
- ननिहाल: मोहल्ला खेल, क़स्बा थानाभवन, जिला शामली
- पिता का नाम: जमील अहमद
- औलाद:
- एक बेटा (जिसका इंतकाल तीन साल पहले हो चुका)
- पाँच बेटियाँ — सभी अपने-अपने घर बार में आबाद
मरहूमा की बेटियों का तफ़्सीलवार परिचय
1️⃣ नसरीन जहां — अहलिया जनाब नदीम साहब (नगले वालों के यहाँ), शामली
2️⃣ हसीन जहां — अहलिया जनाब हाजी इमरान साहब, मोहल्ला न्याज़पुरा, मुज़फ्फरनगर
3️⃣ यास्मीन जहां — अहलिया जनाब इसरार साहब, पानीपत
4️⃣ मोबिना जहां — अहलिया जनाब फैजान साहब, क़स्बा गंगोह
5️⃣ रुकैया जहां — अहलिया जनाब अफ़ज़ाल साहब, मुज़फ्फरनगर
अल्लाह तआला मरहूमा की सभी औलाद, घरवालों और अज़ीज़-ओ-क़ारिब को इस बड़े सदमे को सहने की ताक़त अता फ़रमाए। आमीन।
दफ़न का वक्त व मुक़ाम
मरहूमा की मय्यत कोआज दिन जुमेरात, तारीख़ 27 नवंबर 2025 — नमाज़-ए-असर के बाद
क़स्बा थानाभवन स्थित ‘गोरे-ग़रीबा कब्रिस्तान’ में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
(समय में किसी तब्दीली की सुरत में घर वाले मुनासिब तौर पर इत्तिला करेंगे।)
मुल्तानी समाज की अहम गुज़ारिशें
इंतकाल की खबर के साथ सही और मुकम्मल जानकारी देना बिरादरी के लिए बेहद ज़रूरी है।
खबर भेजते वक्त इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:
1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम व वल्दियत/शौहर का नाम
2️⃣ पूरा पता
3️⃣ दफ़न का सही वक्त और कब्रिस्तान का नाम
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स का फ़ोन नंबर
5️⃣ अगर मरहूम पुरुष हों तो फोटो शामिल करें
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)
7️⃣ घर के तमाम अहम रिश्तेदार — औलाद, भाई, बहन, माता-पिता
इससे खबर मुकम्मल होती है और बिरादरी को सही व समय पर जानकारी पहुँचती है।
मरहूमा के लिए दुआ
🕊 "अल्लाह तआला नसीम बी आपा जी की रूह को जन्नत में आला मक़ाम अता फ़रमाए, उनकी तमाम मग़फिरत फ़रमाए, और उनके घरवालों, औलाद व सारे कुनबे को सब्र-ए-जमील अता करे। आमीन।"
संपर्क
- मोहम्मद शकील साहब: 9927274868
- मोहम्मद ग़फ्फ़ार साहब: 9675588585
✍️ मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित
मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका
#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment