ज़िला कलेक्टर ने किया सम्मानित
अजमेर, 6 नवंबर (अब्दुल क़ादिर / प्रस्तुतकर्ता: ज़मीर आलम)
अंतर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, अजमेर द्वारा पृथ्वीराज फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित “वाइब्रेंट कलर्स ऑफ पुष्कर” फोटोग्राफी प्रतियोगिता में देशभर के फोटोग्राफर्स ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट राजेश कुमार सिंह और ताराचंद गवारिया रहे।
इस प्रतियोगिता में वाजिद हुसैन मुल्तानी ने अपनी अद्भुत कलात्मक दृष्टि और रंगों की जीवंत प्रस्तुति से प्रथम स्थान प्राप्त किया। उन्हें ₹21,000 नगद पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर ज़िला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया।
द्वितीय स्थान पर शौकत अहमद (₹11,000) और तृतीय स्थान पर गिरीश बिंदल (₹5,100) रहे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा ने प्रतिभागियों की प्रविष्टियों के कलात्मक सौंदर्य और फोटोग्राफी की विविधता पर प्रकाश डाला।
📸 “पुष्कर के रंगों में कला का संगम — यही है वाजिद मुल्तानी की नज़र की खूबसूरती।”
No comments:
Post a Comment