Sunday, November 30, 2025

रहमतुल्लाह अलैह — शफी साहब की आख़िरी सफ़र की इत्तिला

आज दिन इतवार, 30 नवंबर 2025 को मगरिब के वक़्त मुल्तानी बिरादरी के मोक़द्दस बुज़ुर्ग जनाब शफी साहब (उम्र 70 वर्ष) वल्द जनाब मोजू साहब, निवासी ग्राम टयोढी, जिला बागपत (उ.प्र.), क़ज़ा-ए-इलाही से इस फानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत हो गए।

मरहूम अपने पीछे अपनी अहलिया, दो फरज़ंद—जनाब मोहम्मद इरफान साहब और जनाब हाजी शकील साहब—सहित पूरे खानदान, अज़ीज़ो-अक़ारिब और बिरादरी को ग़मगीन छोड़कर अपने रब के हुक्म पर हाज़िर हो गए।

दुआ है कि अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए, उनकी मंज़िल-ए-आख़िर को आसान करे और उनके घराने को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन।


दफन का ऐलान

मरहूम की मय्यत को कल, सोमवार 1 दिसंबर 2025 की सुबह 9 बजे सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
तमाम अहबाब, अज़ीज़ो-अक़ारिब और बिरादरी से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत कर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।


रابطा (Contact)

मय्यत से संबंधित तमाम मालूमात के लिए राबिता करें:
📞 जनाब जावेद साहब – 9350005425
📞 हाजी शकील साहब – 8445807565


एक ज़रूरी ऐलान — इंतकाल की खबर भेजने के लिए अहम् हिदायतें

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि किसी अपने की इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी रहती है, जिसकी वजह से लोग जनाज़े तक नहीं पहुँच पाते।
इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि इंतकाल की खबर भेजते वक़्त इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम और वल्दियत/शौहर का नाम
2️⃣ मुकम्मल पता (असली और मौजूदा)
3️⃣ दफन का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स के 1–2 फ़ोन नंबर
5️⃣ अगर मरहूम मर्द हैं तो उनकी तस्वीर
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)
7️⃣ बाकी अहल-ए-ख़ाना—मां-बाप, भाई-बहन, औलाद वगैरह

इन तमाम जानकारियों की मौजूदगी से खबर मुकम्मल, साफ़ और भरोसेमंद बनती है, जिससे बिरादरी के लोगों के लिए आसानी होती है।


📰 डिस्क्लेमर (Disclaimer)

पत्रिका में प्रकाशित किसी भी प्रकार की खबर, लेख, विचार, टिप्पणी, विज्ञापन या अन्य सामग्री लेखक, संवाददाता या विज्ञापनदाता के स्वयं के विचार होते हैं।
इनसे पत्रिका, संपादक, प्रकाशक, प्रबंधन या संस्थान की सहमति, समर्थन या जिम्मेदारी स्वतः अभिप्रेत नहीं है।

पत्रिका में प्रकाशित सामग्री की सत्यता, विश्वसनीयता या किसी भी दावे के लिए लेखक/विज्ञापनदाता स्वयं उत्तरदायी होंगे।
पत्रिका व प्रबंधन किसी भी कानूनी, सामाजिक या वित्तीय जिम्मेदारी से पूर्णतः मुक्त रहेंगे।

किसी भी विवाद की स्थिति में न्यायिक क्षेत्र केवल दिल्ली रहेगा।


मुल्तानी समाज — एक खिदमत, एक मिशन

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित
मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका — “मुल्तानी समाज”

✒️ ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com



No comments:

Post a Comment