Friday, November 28, 2025

दस्तावेज़ संभालना वक़्त की अहम ज़रूरत: भारतीय मुसलमानों, ख़ासकर मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी के नाम एक जरूरी अपील

आज के दौर में पहचान, दस्तावेज़ और सरकारी रिकॉर्ड आपके अस्तित्व का सबसे ठोस सबूत हैं। तमाम भारतीय मुसलमानों के साथ-साथ मुस्लिम मुल्तानी लोहार और बढ़ई बिरादरी से एक खास, प्यार भरी लेकिन बेहद ज़िम्मेदाराना अपील—अपने और अपने घर के सभी ज़रूरी दस्तावेज़ पूरे, सही और अद्यतन रखें।

सबसे ज़रूरी और प्राथमिक दस्तावेज़

हर मर्द और औरत के पास यह काग़ज़ात सही जन्मतिथि और नाम की एक जैसी स्पेलिंग के साथ ज़रूर होने चाहिए:

  1. बर्थ सर्टिफिकेट (जन्म प्रमाण पत्र)
  2. स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SLC)
  3. आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड
  5. इलेक्शन कार्ड (वोटर आईडी)
  6. राशन कार्ड
  7. पासपोर्ट
  8. बैंक पासबुक (KYC अपडेटेड)
  9. बिजली/अन्य पहचान संबंधी बिल

इन दस्तावेज़ों की एकरूपता आपकी पहचान को मजबूत बनाती है और भविष्य की किसी भी सरकारी प्रक्रिया में बड़ी आसानी देती है।


अब ये अतिरिक्त ज़रूरी दस्तावेज़ भी ज़रूर बनवाएं

  1. मैरिज सर्टिफिकेट (निकाहनामा)
  2. डोमिसाइल / मूल निवासी प्रमाण पत्र
  3. इनकम सर्टिफिकेट (आय प्रमाण पत्र)
  4. ओबीसी प्रमाणपत्र (जाति प्रमाण पत्र)
  5. डेथ सर्टिफिकेट
    • माँ-बाप
    • दादा-दादी
    • नाना-नानी
      जिनका इंतक़ाल हो चुका है और जिनका प्रमाणपत्र नहीं बना, वह फ़ौरन जारी करवाएँ।
  6. घर/जायदाद के काग़ज़ात
    • प्रॉपर्टी कार्ड
    • घर पटी
    • रजिस्ट्रेशन
      इनमें नाम और स्पेलिंग बिल्कुल सही हों—यह पक्का कर लें।

पुराने दस्तावेज़ = अमानत

घर में मौजूद हर पुराना काग़ज़, चाहे कितना ही साधारण क्यों न लगे—उसे संभालकर रखिए।
सभी दस्तावेज़ों का लैमिनेशन करवाकर सुरक्षित जगह रखें।

ये काग़ज़ ही मुश्किल वक़्त में आपकी आवाज़ बनते हैं।


अपनी बिरादरी और पड़ोस की मदद ज़रूर करें

अगर आपके सारे दस्तावेज़ दुरुस्त हैं, तो अपने रिश्तेदारों, पड़ोसियों, दोस्तों की भी रहनुमाई करें। जो ग़रीब हैं, अनपढ़ हैं—उनकी मदद करना सिर्फ इंसानी फर्ज़ नहीं, बल्कि सदक़ा-ए-जारिया है।
किसी का दस्तावेज़ ठीक करवा देना उसके भविष्य को सुरक्षित करने जैसा है।


आगे बढ़ाएं… यह संदेश हर घर तक पहुंचे

यह अपील सिर्फ सलाह नहीं, बल्कि एक सामाजिक जागरूकता मुहिम है।
इस संदेश को हर मुस्लिम ग्रुप, हर बिरादरी, हर गली तक पहुंचाएँ।


मुल्तानी समाज की सामाजिक ज़िम्मेदारी की खास पेशकश

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत,
दिल्ली से प्रकाशित और मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी की आवाज़—
देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज”

रिपोर्ट : ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📩 multanisamaj@gmail.com



No comments:

Post a Comment