Sunday, November 2, 2025

रुड़की में मुल्तानी बिरादरी के नौजवानों की पुरअसर महफ़िल — एहतराम, मोहब्बत और मेहमाननवाज़ी का खूबसूरत मंज़र

रुड़की में आज ( कल  ) दिन इतवार, तारीख़ 2 नवंबर 2025 को मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी के ज़िम्मेदार और जज़्बाती नौजवान खुर्रम साहब के यहाँ एक पुरअसर और दिलनशीं प्रोग्राम मुनक़्क़ीद किया गया।

यह प्रोग्राम बिरादरी के आपसी मेल-जोल, मोहब्बत और एहतराम को मज़बूत करने के मक़सद से रखा गया था।

इस महफ़िल में बिरादरी के कई ज़िम्मेदार दोस्त-अहबाब और बुज़ुर्गान-ए-क़ौम शिरकत फ़रमा हुए। महफ़िल का माहौल आपसी एकजुटता, अदब और भाईचारे से सरशार रहा।
इस मौके पर बिरादरी के रहनुमा की जानिब से तमाम साथियों को शॉल भेंट कर उनकी हौसला-अफ़ज़ाई की गई, जिससे सभी के चेहरों पर खुशी और फ़ख़्र के जज़्बात नज़र आए।

खुर्रम भाई ने इस मौके पर अपने तमाम मेहमानों की ख़िदमत में शानदार दावत का इंतज़ाम किया, जिसमें लज़ीज़ पकवानों और गर्मजोशी भरे इस्तक़बाल ने हर दिल जीत लिया।
महफ़िल में इल्म, तहज़ीब और बिरादरी की मज़बूती पर बातचीत हुई और इस बात पर ज़ोर दिया गया कि नौजवान तबक़ा बिरादरी की तरक़्क़ी में अपना किरदार निभाए।

यह प्रोग्राम मुल्तानी बिरादरी की वह मिसाल बन गया जिसमें मोहब्बत, एहतराम और एकता का सुबूत हर लम्हे में झलकता रहा।


🖋 रिपोर्ट:


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत,
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित,
पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका — “मुल्तानी समाज”
के लिए पत्रकार हफीजुर्रहमान की ख़ास रिपोर्ट।

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com
🌐 www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com


📺 चैनल सब्सक्राइब अपील:
👉 मुल्तानी बिरादरी की ऐसी तमाम खबरों, रिपोर्टों और समाजी सरगर्मियों से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल “मुल्तानी समाज” को सब्सक्राइब करें, लाइक करें और शेयर ज़रूर करें।


🔖 हैशटैग्स:
#MultaniSamaj #MuslimBiradari #RoorkeeEvent #KhurramBhai #BiradariUnity #Brotherhood #MuslimSamaj #SocialHarmony #MulaniLohar #CarpenterCommunity #HafeezurRahmanReport #MuslimCulture #Tehzeeb #IzzatAfzai #MultaniSamajNews



No comments:

Post a Comment