Thursday, July 22, 2021

गुलामी कब तक करोगे किस किसकी करोगे : आज़म खान


अब हमें अपनी आवाज बनना होगा अपनी सफो से निकलकर हमारे भाइयो को लीडर बनना होगा वो तब सम्भव होगा जब अपनो का साथ

मिलेगा  पढ़ना होगा लिखना होगा कोई कलेक्टर बने कोई डॉक्टर बने कोई इंजीनियर बने तो कोई मिनिस्टर तब हमारी कौम का मुस्तकबिल

बेहतर होगा वरना हालात बद से बदतर हो जाएंगे गलत के खिलाफ आवाज उठानी होगी हम अपनी आवाज खुद बनेंगे इंशा अल्लाह।

   हक व सच का साथ दो भले ही तुम अकेले ही खड़े क्यों ना रह जाओ

Saturday, July 17, 2021

बिरादराने अहले मुल्तानी लोहार

 


💐*بسم اللہ الرحمٰن الرحیم*💐 


*बिरादराने अहले मुल्तानी लोहार*


*السلام علیکم ورحمۃ اللہ و برکاتہ*

 

                                 अल्लाह तआला के फजलौ करम से सरवरे कायनात हुजूर मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम  के सदके तूफैल से

मेरे बड़े भाई मरहूम हाजी अब्दुल शकूर सा. (होटलवाले) के साहबजादे अब्दुल रऊफ सा. के फरजंद  

जाफर हुसैन और नूरे नज़र नूर सबा

की शादी खाना आबादी तयशुदा वक्त में  करार पायी है । 


                           *انشاءاللہ*    

लखते ज़िगर


🌹निकाह जाफ़र हुसैन🌹

12/11/2021  बरोज जुम्मा बमुकाम , दाऊदी कॉलोनी इंदौर


💐जाफर हुसैन इब्ने अब्दुल रऊफ(होटल वाले)💐

      हमराह

💐शाइस्ता नूर  बिंते इसरार अहमद साहब (तकलीघर)💐

दोनों परिवार की रजामंदी से करार पाया है.

       🌹निकाह नूरे नज़र🌹


14/11/2021 बरोज इतवार बा मुकाम मुल्तानी कॉलोनी

💐नूर सबा  बिंते अब्दुल रऊफ (होटल वाले)💐

         हमराह

💐नावेद हसन इब्ने हाजी नूर हसन साहब (मककड़) उदयपुर💐

दोनों खानदान की रजामंदी से करार पाया है . 

इंशा अल्लाह वक्ते मुकर्रर से कब्ल पंच हजरात की जेरे सरपरस्ती में तारीख का काम तय किया जाएगा.

इंशा अल्लाह 

 अद्दाई , अब्दुल गफूर , अब्दुल सत्तार ,अब्दुल जब्बार , अब्दुल रऊफ

अब्दुल वाहाब , अबुल हसन , नूर हुसैन

(अहले खानदान होटल वाला) डॉ साहब

पता = मुलतानी कालोनी रिंग रोड

खजराना इंदौर  :- 9300526001  9827620068

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

Friday, July 16, 2021

मैं एक नहीं 50 बार लिख चुका हूँ कि इस देश में मुसलमानों को मुस्लिम नेतृत्व नहीं बल्कि मुस्लिम अधिकारी बनाने के लिए कोशिश करनी चाहिए।


अपने धर्म के लोगों की गाली खा खा कर लिख चुका हूँ कि आधी रोटी खा कर बच्चों को पढ़ाओ उँची तालीम दो कि वह देश के हर कमीशन की परिक्षा ब्रेक कर सकें।

उनको लाठी लेकर किसी पार्टी का झंडा उठाकर जिन्दाबाद मुर्दाबाद करने की जगह सिविल सर्विसेज के इम्तेहान क्रेक करने का प्रयास करना चाहिए।


इस देश में अपने हक को लेने का फिलहाल यह सबसे आसान और सुरक्षित तरीका है कि IAS , IPS , IRS , IFS ,  PCS ,  PCS (J) ,PPS न्यायधीश , मजिस्ट्रेट , इन्सपेक्टर , सब इन्सपेक्टर और सिपाही बनने की कोशिश करनी चाहिए।

ऐसे पदों पर जितने मुसलमान होंगे , कम से कम उनके अधिकार क्षेत्र में किसी मुसलमान के लिए सांप्रदायिक भेदभाव की संभावना खत्म हो जाएगी।

इंटेरोगेशन में कोई हमारे धर्म को गाली नहीं देगा , हमारे नबी को ना तो गाली देगा ना गाली देने को मजबूर करेगा।

वर्ना इस देश में पुलिस काॅप महेश चन्द्र शर्मा जैसे लोग अधिक हैं जो वर्दी पहन कर बजरंग दल और विहिप के गुंडों जैसे काम करते थे।

गगोई जैसे लोग भी हैं जो सेटिंग करके एक तरफा फैसला कर देते हैं , तो वीएन राॅय और जस्टिस सच्चर जैसे लोग भी हैं पर बहुत कम हैं और कम होते ही जा रहे हैं।


10-20-30 साल जेल में गुजार कर रिहा हुए सैकड़ों लोगों की कहानियाँ सुनकर जब कोई जस्टिस खान बाराबंकी सेशन कोर्ट में गुलज़ार अहमद वानी को न्याय देते दिखते हैं , कोई जेलर रिजवी कानपुर जेल में जेल मैन्युअल का पालन करते दिखते हैं तो लगता है कि यह संख्या जब बहुत अधिक हो जाएगी तो सिस्टम में घुसी सांप्रदायिकता कम होगी।

मौके पर यही लोग खेल खेलते हैं , राजनेता तो एसी कमरों में बैठे बस रिपोर्ट देखते हैं , जब तक वह कुछ करते खेल हो चुका होता है , एफआईआर दर्ज हो चुकी होती है , धाराएँ लग चुकी होती है , पुलिस रिमांड मिल चुकी होती है।

नेतृत्व का भरोसा मत करिए , कब बिक जाए कहा नहीं जा सकता , फारूख अब्दुल्लाह जम्मू काश्मीर के जब मुख्यमंत्री थे , अटल बिहारी बाजपेयी की सरकार को समर्थन दे रहे थे और उसी वक्त काश्मीर से सबसे अधिक बेकसूर लोगों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उठाया

बाकी , नेताओं का क्या ? वह जितना दिखते हैं उसका 10 गुना वह छुपे होते हैं।

तो पढ़िए और सिस्टम में घुसिए , सिस्टम का हिस्सा बनिए।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450    

🔺*इत्तेला-ए-इन्तेक़ाल🔺*اننا للہ وانناھ الیھ راجعون*


बड़े रंजोगम के साथ इत्तेला दी जाती है कि हमारे छोटे भाई की अहलिया 

मरहूम हाजी इस्माइल सा. के छोटे बेटे मरहूम मोहम्मद हुसैन की अहलिया (बीवी) जुबैदा बेग़म  का कजाय इलाही से इंतकाल आज 16जुलाई बरोज जुमा को हो गया जिनको  आज 16 जुलाई  बरोज जुमा  बाद नमाज़े ईशा चन्द्र घटा जमा मस्जिद के पास वाले कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक किया जायेगा

 आप सभी हमरहुमा के हक मे दुआ-ए-मगफिरत और इसाले सवाब पहुचाये!   

गमजदा**

एहले मोटियार खानदान


अब्दुल अजीज  

शमशुद्दीन   9785815726

नूर मोहम्मद   9252838788

अब्दुल कादर   9928149775

जमील अहमद  9214996589

मो. लुकमान     9462462474


सत्ती चबूतरा मक़बरा बाज़ार कोटा

  

(राजस्थान)

Thursday, July 15, 2021

मरने के बाद भी साथ नही छोड़ा एक साथ मिलें दोनोँ दोस्त : 4 दिनोँ से ग़ायब नवयुवकों की लाश बिजनौर बैराज के लोहे के जाल में फंसी मिली


 शामली जिले के कस्बा थानाभवन के ऋषिकेश गंगा में डूबे दोनों नवयुवकों की लाश आज 15 जुलाई को दोपहर लगभग 1 बजे  बिजनौर बैराज से मिली है। परिवार वालों ने दोनोँ बच्चों की शिनाख़्त कर ली है।

और दोनोँ की डेड बॉडी बिजनौर बैराज से लेकर थानाभवन पहुँच चुके है।  यह 6 दोस्त दिनांक 09 जुलाई 2021 दिन जुमे को अपने घर से ऋषिकेश घूमने के लिये निकले थे । इनमें से शाहजेब मुलतानी वल्द सलीम मुलतानी व तारिक वल्द महफूज दिनांक 11 जुलाई 2021

दिन इतवार को ऋषिकेश में सेल्फ़ी लेते वक़्त बेलेंस बिगड़ने पर अचानक फिसलकर गंगा नदी में समा गए थे। इन दोनों की तलाश में लगभग 40 से भी ज्यादा लोग रात दिन चौबीसों घंटे ऋषिकेश में इनकी तलाश में

जुटे हुए थे। आज सुबह 11 बजे के आसपास इनको पुलिस द्वारा सूचना मिली कि दो नवयुवकों की बॉडी गंगा बैराज के आसपास लोहे की

जालियों में फंसी हुई देखी गयी है। सूचना मिलते ही सभी परिजन बिजनौर बैराज की और निकल पड़े कुछ ही देर बाद जाल में एक साथ

फसी दोनों डेड बॉडी को नाव में डालकर गोताखोरों की मदद से किनारे पर लाया गया जहाँ पहले से ही मौजूद परिवार के लोगों ने इनकी

पहचान शाहजेब व तारिक निवासी थानाभवन के रूप की गई ।

दोनोँ दोस्त एकसाथ ऋषिकेश ( उत्तराखंड ) गंगा नदी में गिरे और 4 दिन बाद लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बिजनौर ( उत्तरप्रदेश )

तक मरने के बाद भी जुदा नही हुए और एक ही स्थान पर साथ साथ मिले

4 दिनोँ से ग़ायब बच्चों की लाश मिली

 


शामली जिले के कस्बा थानाभवन के ऋषिकेश गंगा में डूबे दोनों नवयुवकों की लाश अभी अभी बिजनौर बैराज से मिली है। परिवार

वालों ने दोनोँ बच्चों की शिनाख़्त कर ली है।

और दोनोँ की डेड बॉडी बिजनौर बैराज से लेकर थानाभवन के लिये रवाना हो गए है।

थानाभवन में बिरादरी में ग़म का माहौल 4 दिन से डूबे बच्चों का कोई सुराग़ नही 40 लोग काम धंधा छोड़ ऋषिकेश में कर रहे तलाश


सेल्फ़ी लेने के इरादे से गंगा के नज़दीक पहुँचे बिरादरी के दो बच्चें पैर फिसलने से गंगा नदी में बह गए थे 4 दिन बाद भी नही मिल रहा कोई सुराग़

दुखद हादसा उत्तरप्रदेश के जिला शामली के कस्बा थानाभवन निवासी 6 दोस्त शुक्रवार 09 जुलाई 2021 को ऋषिकेश घूमने के लिये निकले थे जिसमे दो लडके तारिक पुत्र महफूज मलक (इंडियन शोरूम वाले ) वाले व शाहजेब पुत्र सलीम मुल्तानी निकट (पंजाब नेशनल बैंक) का दिनांक 11 जुलाई 2021 को दोपहर लगभग एक बजे के आसपास सेल्फ़ी लेते समय पैर स्लिप होने से ऋषिकेश में राम झूले के समीप गंगा में बह गए


थे। ख़बर लगते ही उनके परिजन तभी ऋषिकेश के लिये रवाना हो गए थे। उसी दिन से पूरे  कस्बे में कोहराम मचा हुआ है। उसी दिन से बिरादरी के लगभग 40 लोग नवयुवकों की तलाश में गंगा नदी में नज़र गड़ाये हुए है। बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है रिश्तेदारों का बदस्तूर

आना जाना लगा हुआ है। कुछ नजदीकी रिश्तेदार उसी दिन से इनके घर पर ही रुककर नवयुवकों के माँ बाप को दिलासा देने में लगे हुए है। भूख, प्यास और नींद इनसे कोसों दूर है। यह हर आने जाने वालों को टकटकी लगाएं इस निगाह से देखते है कि शायद यह कोई खुशखबरी लेकर आये हो कोई कितनी भी दिलासा दे रहा हो लेकिन नवयुवकों के मां बाप बुरी तरह टूट चुके है। परिजनों ने भी अपने सब काम धंधे बंद कर दिये और

इनकी तलाश में उसी दिन से रात दिन एक किया हुआ है। सलीम भाई के परिवार के ही मोहम्मद अकरम जो उसी दिन से ऋषिकेश में नवयुवकों की तलाश करवाने में खुद तो जुटे हुए है ही इनके द्वारा राजनैतिक रसूख वाले संबंधों से पुलिस और प्रशासन को भी मुस्तैदी से तलाश में लगवा

रखा है। मोहम्मद अकरम ने मुल्तानी समाज न्यूज़ के प्रधान संपादक को फोन पर बताया कि  दिनरात चार दिनों से लगातार चल रहे रेस्क्यू में दर्ज़नो अज्ञात शव निकाले गए जो 20-25 दिनोँ से ग़ायब थे लेकिन अभी तक हमारे बच्चों का कोई सुराग नही लग पाया है।

पुलिस प्रशासन ने अभी अभी जानकारी दी है कि दो नवयुवकों के शव बिजनौर बैराज इलाके में मिले है। यह खबर सुनकर नवयुवकों की तलाश में जुटे सभी लोग बिजनौर बैराज के लिये चल दिये थे।

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450