मरहूम का हाल मक़ाम ज्योति कॉलोनी, शाहदरा, दिल्ली था।
मिली जानकारी के मुताबिक़, नमाज़-ए-जनाज़ा आज असर की नमाज़ के बाद ज्योति कॉलोनी, शाहदरा मस्जिद में अदा की जाएगी। इसके बाद जनाज़ा गोल चक्कर कब्रिस्तान, ग़ाज़ियाबाद रोड पर दफ़न किया जाएगा।
सभी अहबाब और बिरादरी के अफ़राद से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।
अल्लाह तआला मरहूम को जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और अहले ख़ानदान को सब्र-ए-जमील से नवाज़े। आमीन।
मुल्तानी समाज की अपील
मरहूम के करीबी या फ़ैमिली से गुज़ारिश है कि इस खबर की तस्दीक़ या ज़्यादा जानकारी के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के व्हाट्सएप/मोबाइल नंबर 8010884848 पर कॉल/मैसेज करें।
अक्सर मय्यत की खबरों में कुछ जानकारी अधूरी रह जाती है या अनजाने में ग़लत प्रसारित हो जाती है, क्योंकि जिस घर में मौत होती है, वहां के लोग उस वक़्त ग़म में होते हैं।
हमारा प्लेटफ़ॉर्म ऐसी सभी खबरों का पूरा रिकॉर्ड वेबसाइट पर हिफ़ाज़त के साथ रखता है, ताकि ज़रूरत पड़ने पर किसी भी वक़्त सही किया जा सके या नई डिटेल ऐड की जा सके।
अगर आप कोई सुझाव, शिकायत या खबर भेजना चाहते हैं, तो हमें उपरोक्त नंबर पर संदेश भेजें। इंशाअल्लाह, फ़ौरन एक्शन लिया जाएगा।
यह खबर हमें जनाब अलीहसन मुल्तानी (बड़ौत, जिला बागपत) के ज़रिए प्राप्त हुई।
📌 संपर्क:📞 8010884848
📧 multanisamaj@gmail.com
🌐 www.msctindia.com | www.multanisamaj.com
No comments:
Post a Comment