सेल्फ़ी लेने के इरादे से गंगा के नज़दीक पहुँचे बिरादरी के दो बच्चें पैर फिसलने से गंगा नदी में बह गए थे 4 दिन बाद भी नही मिल रहा कोई सुराग़
दुखद हादसा उत्तरप्रदेश के जिला शामली के कस्बा थानाभवन निवासी 6 दोस्त शुक्रवार 09 जुलाई 2021 को ऋषिकेश घूमने के लिये निकले थे जिसमे दो लडके तारिक पुत्र महफूज मलक (इंडियन शोरूम वाले ) वाले व शाहजेब पुत्र सलीम मुल्तानी निकट (पंजाब नेशनल बैंक) का दिनांक 11 जुलाई 2021 को दोपहर लगभग एक बजे के आसपास सेल्फ़ी लेते समय पैर स्लिप होने से ऋषिकेश में राम झूले के समीप गंगा में बह गए
थे। ख़बर लगते ही उनके परिजन तभी ऋषिकेश के लिये रवाना हो गए थे। उसी दिन से पूरे कस्बे में कोहराम मचा हुआ है। उसी दिन से बिरादरी के लगभग 40 लोग नवयुवकों की तलाश में गंगा नदी में नज़र गड़ाये हुए है। बच्चों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है रिश्तेदारों का बदस्तूर
आना जाना लगा हुआ है। कुछ नजदीकी रिश्तेदार उसी दिन से इनके घर पर ही रुककर नवयुवकों के माँ बाप को दिलासा देने में लगे हुए है। भूख, प्यास और नींद इनसे कोसों दूर है। यह हर आने जाने वालों को टकटकी लगाएं इस निगाह से देखते है कि शायद यह कोई खुशखबरी लेकर आये हो कोई कितनी भी दिलासा दे रहा हो लेकिन नवयुवकों के मां बाप बुरी तरह टूट चुके है। परिजनों ने भी अपने सब काम धंधे बंद कर दिये और
इनकी तलाश में उसी दिन से रात दिन एक किया हुआ है। सलीम भाई के परिवार के ही मोहम्मद अकरम जो उसी दिन से ऋषिकेश में नवयुवकों की तलाश करवाने में खुद तो जुटे हुए है ही इनके द्वारा राजनैतिक रसूख वाले संबंधों से पुलिस और प्रशासन को भी मुस्तैदी से तलाश में लगवा
रखा है। मोहम्मद अकरम ने मुल्तानी समाज न्यूज़ के प्रधान संपादक को फोन पर बताया कि दिनरात चार दिनों से लगातार चल रहे रेस्क्यू में दर्ज़नो अज्ञात शव निकाले गए जो 20-25 दिनोँ से ग़ायब थे लेकिन अभी तक हमारे बच्चों का कोई सुराग नही लग पाया है।
पुलिस प्रशासन ने अभी अभी जानकारी दी है कि दो नवयुवकों के शव बिजनौर बैराज इलाके में मिले है। यह खबर सुनकर नवयुवकों की तलाश में जुटे सभी लोग बिजनौर बैराज के लिये चल दिये थे।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment