Sunday, August 17, 2025

मो0 अनीस अहमद साहब दोबारा नगर अध्यक्ष मनोनीत – समाज में खुशी की लहर

रिपोर्ट: मौ. रिज़वान इमरान मिर्जा, पूर्व सभासद, मुजफ्फरनगर

मुजफ्फरनगर, 18 अगस्त 2025, रविवार —
आज का दिन मिर्जा मुल्तानी वेलफ़ेयर सोसायटी और मुल्तानी समाज के लिए एक ऐतिहासिक दिन बन गया। शहर की कमेटी ने सर्वसम्मति से मोहम्मद अनीस अहमद साहब को दूसरी बार नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी। इस फ़ैसले का स्वागत पूरे समाज ने खुले दिल से किया और हर जुबां पर मुबारकबाद के बोल गूंज उठे।

नेतृत्व पर दोबारा भरोसा

कमेटी के पदाधिकारियों का कहना था कि मोहम्मद अनीस साहब का अब तक का कार्यकाल पूरी तरह से पारदर्शिता, संघर्ष और समाजसेवा को समर्पित रहा। यही वजह है कि उन्हें फिर से सर्वसम्मति से यह पद दिया गया। यह भरोसा इस बात का सबूत है कि उनका नेतृत्व समाज को नई राह दिखाने में सक्षम है।

समाज की उम्मीदें और एजेंडा

मौ0 साहब ने इस मौके पर कहा कि उनका मकसद सिर्फ सोसायटी को मज़बूत करना ही नहीं, बल्कि समाज के हर तबके को बराबरी के हक़ दिलाना है। आने वाले दिनों में सोसायटी शिक्षा, रोज़गार और सामाजिक न्याय की दिशा में कई योजनाएँ लागू करने की तैयारी में है।

  • गरीब और बेसहारा बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और शिक्षा सहायता।
  • बेरोजगार नौजवानों के लिए स्किल डेवलपमेंट और रोजगार केंद्र।
  • समाज में बीमार और कमजोर वर्ग के लिए हेल्थ कैंप और मदद योजनाएँ।
  • समाजी तहज़ीब और भाईचारे को बढ़ावा देने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम।

शायरी का पैग़ाम

कार्यक्रम में जो शेर पढ़ा गया, उसने इस महफ़िल को एक नई रूह दी:

“राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से है जंग जीती, सुबह सूरज बनकर वही चमकता है।”

ये अल्फ़ाज़ मानो मौलाना साहब की मेहनत और उनके सफर का आईना थे।

मुल्तानी समाज की आवाज़

मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका हमेशा से समाज की आवाज़ रही है। मौ0 अनीस अहमद साहब की दोबारा ताजपोशी इस बात का इशारा है कि समाज अब और मज़बूत होकर अपने हक़ और तरक़्क़ी की तरफ बढ़ेगा।

मौ0 अनीस साहब का प्रेरणादायक संदेश

मौके पर मौ0 अनीस साहब ने अपने जज़्बात इन अल्फ़ाज़ों में पेश किए:

“हमारी कामयाबी तब है जब समाज का हर कमजोर हाथ मज़बूत हो जाए,
और हर ग़रीब बच्चे की आंखों में भी सपनों की वही चमक हो
जो अमीर के बच्चों की आंखों में होती है।”


✍️ ख़ास रिपोर्ट: मौ. रिज़वान इमरान मिर्जा (पूर्व सभासद, मुजफ्फरनगर)
📍 मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश
📞 8010884848 | ✉️ multanisamaj@gmail.com
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com


No comments:

Post a Comment