Thursday, August 28, 2025

सहारनपुर के भाई शाहिद साहब की शानदार कामयाबी, राइफल शूटिंग में जीते तीन मेडल

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश):
माशा अल्लाह! यह पल पूरी बिरादरी के लिए फख्र और इज्ज़त का है। राइफल शूटिंग के मुकाबलों में सहारनपुर के भाई शाहिद साहब ने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए उत्तराखंड में आयोजित प्रतियोगिता में कुल तीन मेडल हासिल किए। इनमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।

उनकी इस शानदार सफलता ने न सिर्फ परिवार बल्कि पूरी बिरादरी का सर ऊँचा कर दिया है। “मुल्तानी समाज” न्यूज़ के तमाम साथी उन्हें तहे दिल से मुबारकबाद पेश करते हैं और अल्लाह तआला से दुआ करते हैं कि कामयाबी का यह सिलसिला हमेशा बरकरार रहे।

👉 अल्लाह तआला उन्हें और तरक्की व इज़्ज़त अता फ़रमाए।
आमीन या रब्बुल आलमीन।

✍️

“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से पत्रकार कलीम अहमद की खास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📩 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj


No comments:

Post a Comment