बड़ौत, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) —
मरहूम मोहम्मद अनस, जनाब नसीर साहब के पौते थे। ठेकेदार दिलशाद खान के परिवार में दो बेटे — मोहम्मद अनस और मोहम्मद अमन — और तीन बेटियां — सना परवीन, नोरीन, और साइमा परवीन — हैं। मरहूम मोहम्मद अनस का नानका गांव बिराल, तहसील बड़ौत, जिला बागपत में है। उनके नाना हाजी सगीर साहब और तीन मामा — मोहम्मद फारुख साहब, मोहम्मद आरिफ साहब, और मोहम्मद आबिद साहब — बिरादरी में सम्मानित हस्तियां हैं।
मय्यत को आज ही रात 10:30 बजे हीरोज कॉलेज के पास बड़का रोड बड़ौत वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। बिरादरी के लोगों से इल्तज़ा है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
"मुल्तानी समाज" न्यूज़ परिवार दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुकाम अता फरमाए और लवाहिकीन को सब्र-ए-जमील बख्शे।
आमीन सुम्मा आमीन।
आमीन सुम्मा आमीन।
#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
No comments:
Post a Comment