Wednesday, August 13, 2025

बड़ौत में 21 वर्षीय मोहम्मद अनस के इंतकाल से मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी में ग़म का साया

बड़ौत, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) —

कस्बा बड़ौत की मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी आज गहरे सदमे में है। 13 अगस्त 2025, बुधवार को, बड़का रोड स्थित इदारा मदरसे के पीछे, पॉलिटेक्निक कॉलेज की बाउंड्री वाली गली के पास रहने वाले ठेकेदार दिलशाद खान (बूढ़पुर वाले) के जवान, गैर-शादीशुदा बेटे मोहम्मद अनस (उम्र लगभग 21 वर्ष) का बीमारी के चलते मेरठ के एक अस्पताल में शाम तक़रीबन 4 बजे के आसपास इंतकाल हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अनस को 6 दिन पहले तेज बुखार की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी तबियत बिगड़ती गई। अल्लाह की मर्ज़ी के आगे इंसान लाचार है — "इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राज़िऊन" की सदाओं के बीच यह खबर सुनते ही बड़ौत और आसपास के इलाकों में मातम छा गया।

परिवार और रिश्तेदार

मरहूम मोहम्मद अनस, जनाब नसीर साहब के पौते थे। ठेकेदार दिलशाद खान के परिवार में दो बेटे — मोहम्मद अनस और मोहम्मद अमन — और तीन बेटियां — सना परवीन, नोरीन, और साइमा परवीन — हैं। मरहूम मोहम्मद अनस का नानका गांव बिराल, तहसील बड़ौत, जिला बागपत में है। उनके नाना हाजी सगीर साहब और तीन मामा — मोहम्मद फारुख साहब, मोहम्मद आरिफ साहब, और मोहम्मद आबिद साहब — बिरादरी में सम्मानित हस्तियां हैं।

जनाज़ा और दफ़न

मय्यत को आज ही रात 10:30 बजे हीरोज कॉलेज के पास बड़का रोड बड़ौत वाले कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। बिरादरी के लोगों से इल्तज़ा है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

संपर्क
मरहूम के बारे में और ज़्यादा मालूमात के लिए मरहूम के मामा मोहम्मद फारुख साहब से या ताया ( बड़े अब्बू ) ठेकेदार गफूर साहब से राब्ता कायम करें:
📞 6397267626, 
9634169886

"मुल्तानी समाज" न्यूज़ परिवार दुआ करते हैं कि अल्लाह तआला मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुकाम अता फरमाए और लवाहिकीन को सब्र-ए-जमील बख्शे।
आमीन सुम्मा आमीन।


#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com



No comments:

Post a Comment