Tuesday, August 12, 2025

मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी को एक और बड़ा सदमा — मोहम्मद यासीन साहब का इंतेकाल

निहायत ही दुःख और अफ़सोस के साथ मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के सभी बिरादराने हज़रात को यह इत्तला दी जाती है कि बीती रात, दिन मंगल, 12 अगस्त 2025, हमें एक और इंतेकाल की खबर मिली। कल ही मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के न्यूज़ पोर्टल के ज़रिये बिरादरी के दो अफ़राद के इस फ़ानी दुनिया से रुख़्सत हो जाने की जानकारी आप तक पहुंचाई जा चुकी थी। अब तीसरी ख़बर उत्तर प्रदेश के ज़िला शामली, कस्बा कांधला से है।

मोहल्ला मीरगरान, कस्बा कांधला के रहने वाले जनाब मोहम्मद यासीन साहब वल्द मरहूम जनाब अब्दुल मजीद साहब का बीती रात दिल्ली के गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) हॉस्पिटल में तक़रीबन 65 साल की उम्र में इंतेकाल हो गया। आप काफ़ी समय से किडनी की बीमारी में मुब्तिला थे और इलाज के दौरान अपनी ज़िंदगी की आख़िरी सांस ली।

मरहूम अपने पीछे अपनी अहलिया, चार बेटे और दो बेटियों के साथ-साथ पूरे कुनबे, खानदान और अज़ीज़-रिश्तेदारों को रोता-बिलखता छोड़ गए। अल्लाह तआला उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र-ए-जमील दे — आमीन

जनाज़े की अदायगी का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक, आज दिन बुध, 13 अगस्त 2025 को बाद नमाज़-ए-जुहर (दोपहर 1 बजे) मय्यत को मोहल्ला मीरगरान, कांधला में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। तमाम अहबाब, अज़ीज़ो-अक़ारिब और बिरादरी के लोग जनाज़े में शरीक होकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।


📌 नोट: यह खबर मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका को रुड़की, उत्तराखंड से मोहम्मद इमरान साहब ने अपने मोबाइल नंबर 9837991232 के ज़रिए दी है। आप भी अपने गांव, कस्बे और शहर से बिरादरी की खुशी और ग़म की खबरें हमें भेज सकते हैं। आपके ज़रिए भेजी गई खबर में आपका नाम और नंबर भी दर्ज किया जाएगा।

🟥 खबर लिखते समय यदि कोई जानकारी अधूरी या ग़लत रह जाए, तो इसे बाद में ठीक किया जा सकता है। इसके लिए आप हमें मोबाइल नंबर 8010884848 पर कॉल या व्हाट्सएप मैसेज भेजकर सूचित करें।

📜 मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
multanisamaj@gmail.com

No comments:

Post a Comment