शामली जिले के कस्बा थानाभवन के ऋषिकेश गंगा में डूबे दोनों नवयुवकों की लाश आज 15 जुलाई को दोपहर लगभग 1 बजे बिजनौर बैराज से मिली है। परिवार वालों ने दोनोँ बच्चों की शिनाख़्त कर ली है।
और दोनोँ की डेड बॉडी बिजनौर बैराज से लेकर थानाभवन पहुँच चुके है। यह 6 दोस्त दिनांक 09 जुलाई 2021 दिन जुमे को अपने घर से ऋषिकेश घूमने के लिये निकले थे । इनमें से शाहजेब मुलतानी वल्द सलीम मुलतानी व तारिक वल्द महफूज दिनांक 11 जुलाई 2021
दिन इतवार को ऋषिकेश में सेल्फ़ी लेते वक़्त बेलेंस बिगड़ने पर अचानक फिसलकर गंगा नदी में समा गए थे। इन दोनों की तलाश में लगभग 40 से भी ज्यादा लोग रात दिन चौबीसों घंटे ऋषिकेश में इनकी तलाश में
जुटे हुए थे। आज सुबह 11 बजे के आसपास इनको पुलिस द्वारा सूचना मिली कि दो नवयुवकों की बॉडी गंगा बैराज के आसपास लोहे की
जालियों में फंसी हुई देखी गयी है। सूचना मिलते ही सभी परिजन बिजनौर बैराज की और निकल पड़े कुछ ही देर बाद जाल में एक साथ
फसी दोनों डेड बॉडी को नाव में डालकर गोताखोरों की मदद से किनारे पर लाया गया जहाँ पहले से ही मौजूद परिवार के लोगों ने इनकी
पहचान शाहजेब व तारिक निवासी थानाभवन के रूप की गई ।
दोनोँ दोस्त एकसाथ ऋषिकेश ( उत्तराखंड ) गंगा नदी में गिरे और 4 दिन बाद लगभग डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बिजनौर ( उत्तरप्रदेश )
तक मरने के बाद भी जुदा नही हुए और एक ही स्थान पर साथ साथ मिले
तक मरने के बाद भी जुदा नही हुए और एक ही स्थान पर साथ साथ मिले
No comments:
Post a Comment