Saturday, August 30, 2025

إِنَّا لِلّهِ وَإِنَّـا إِلَيْهِ رَاجِعونَ चंदन नगर, इंदौर (मध्य प्रदेश) से इत्तेला-ए-इंतेकाल


✍️ खास रिपोर्ट: मोहम्मद यूसुफ़ मुल्तानी, इंदौर (म.प्र.)

अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातहु।

बेहद अफसोस और रंजो-ग़म के साथ यह इत्तेला दी जाती है कि —

मरहूमा हाजी मोहम्मद क़ासम साहब खेड़ी वाले भुट्टे की बहू,
मरहूम मोहम्मद हुसैन साहब खेड़ी वाले भुट्टे की अहलिया (जोजा),
मोहम्मद यूनुस और मोहम्मद यूसुफ़ उर्फ़ बाबू भाई की वालिदा

का क़ज़ा-ए-इलाही से इंतकाल हो गया है।

दुआएं और ताज़ियत

🕋 अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त मरहूमा के सारे गुनाह माफ़ फरमाए।
🕋 अल्लाह सुब्हानहु व तआला उनकी क़ब्र को नूर से भर दे।
🕋 अल्लाह तआला उन्हें क़ब्र के अज़ाब से महफ़ूज़ रखे।
🕋 अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त मरहूमा को जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मुक़ाम अता करे।
🕋 अल्लाह तआला मरहूमा के अहल-ए-ख़ानदान को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।
🕋 अल्लाह तआला सवाल-जवाब और हिसाब-किताब में आसानी पैदा करे।
आमीन।

मिट्टी देने की दुआएं

पहली मर्तबा: مِنْهَا خَلَقْنَاكُمْ
दूसरी मर्तबा: وَفِيهَا نُعِيدُكُمْ
तीसरी मर्तबा: وَمِنْهَا نُخْرِجُكُمْ تَارَةً أُخْرَى

ताज़ा मालूमात

मरहूमा के इंतकाल और जनाज़े से संबंधित तफ़सीलात के लिए मोहम्मद यूसुफ़ मुल्तानी साहब से उनके मोबाइल नंबर 7223858600 पर राब्ता कायम किया जा सकता है।

बिरादरी से अपील

“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से तमाम बिरादरी से गुज़ारिश है कि इस इत्तेला-ए-इंतेकाल को अपने-अपने व्हाट्सऐप ग्रुप और रिश्तेदारों तक ज़रूर पहुंचाएं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मरहूमा के लिए मग़फ़िरत की दुआ कर सकें।

बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबरें “मुल्तानी समाज” के मोबाइल नंबर 8010884848 पर भेजी जा सकती हैं। आपके नाम और मोबाइल नंबर के साथ समाचार प्रकाशित किया जाएगा।


📌 विशेष रिपोर्ट: मोहम्मद यूसुफ़ मुल्तानी, इंदौर (मध्य प्रदेश)
#MultaniSamaj #इत्तेला_ए_इंतेकाल #Indore

🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📞 8010884848


No comments:

Post a Comment