हादसे की तफ़सील
मिली जानकारी के मुताबिक, जनाब मोहम्मद यूसुफ साहब कारोबारी सिलसिले में कई बरस पहले अपने अहल-ओ-ऐयाल सहित भरतपुर (राजस्थान) जाकर आबाद हो गए थे। हाल ही में वह अपनी अहलिया हसीना बी के साथ अपने पैतृक गांव और रिश्तेदारों से मुलाक़ात की ग़रज़ से सरधना आए हुए थे।
शनिवार 30 अगस्त 2025 की दोपहर तक़रीबन 2 बजे, दौराला क्षेत्र में सड़क पार करते वक़्त एक नामालूम गाड़ी ने टक्कर मार दी और फरार हो गई। शदीद चोट लगने पर जनाब यूसुफ साहब उन्हें फ़ौरन मेरठ मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे, लेकिन अफ़सोस कि शाम तक़रीबन 5 बजे मरहूमा हसीना बी ने लगभग 60 बरस की उम्र में अंतिम सांस ली।
सदमा और सोग
मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर जनाब मोहम्मद यूसुफ साहब के अलावा दो फ़र्ज़ंद (लड़के) और दो फ़र्ज़ंदियाँ (लड़कियाँ), तमाम अहल-ए-ख़ाना और बिरादरी को ग़मज़दा छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए रुख़्सत कर गईं।
यह वाक़िआ पूरे ख़ानदान और बिरादरी के लिए निहायत ही सदमा-अंगेज़ और अपूरणीय नुक़सान है।
नमाज़े जनाज़ा और तदफ़ीन
मरहूमा की मय्यत को सिटी प्वाइंट के सामने, मेरठ रोड, सरधना स्थित जनाब कामिल साहब/महताब साहब के मकान पर लाया गया है।
मरहूमा, जनाब महबूब साहब और जनाब अब्बास साहब (रासना वाले, हाल मुक़ीम सरधना, जिला मेरठ) की चाची थीं।
इनशा-अल्लाह, जनाज़ा कल इतवार 31 अगस्त 2025 को सुबह 9 बजे उठेगा और सरधना (मेरठ) ही में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
तमाम अहबाब से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शिरकत फरमा कर सवाबे दारेन हासिल करें।
राबिता
ज़्यादा मालूमात के लिए जनाब महताब साहब (वरिष्ठ समाजसेवी) से राब्ता करें: 📞 8534021401
मुल्तानी समाज की गुज़ारिश
“मुल्तानी समाज” आप तमाम हज़रात से दरख़्वास्त करता है कि बिरादरी में पेश आने वाली हर ख़ुशी और ग़मी की ख़बरें हमारी न्यूज मैगज़ीन, न्यूज पोर्टल और यूट्यूब चैनल पर ज़रूर साझा कराएं।
📞 8010884848
📧 multanisamaj@gmail.com
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
No comments:
Post a Comment