Thursday, August 14, 2025

जनाब मंज़ूर हसन साहब शिकोपुर वाली की अहलिया का इंतक़ाल – बिरादरी में गम का माहौल

असदपुर नन्दनौर, जिला सोनीपत (हरियाणा) –

निहायत ही ग़म और अफ़सोस के साथ यह इत्तिला दी जाती है कि जनाब मंज़ूर हसन साहब शिकोपुर वाले (हाल मुक़ीम असदपुर नन्दनौर, जिला सोनीपत, हरियाणा) की अहलिया का इंतक़ाल देर रात जुमेरात, 14 अगस्त 2025 को हो गया। मरहूमा की उम्र तक़रीबन 70 साल थी और वह काफ़ी समय से बीमार चल रही थीं।

मरहूमा अपने पीछे अपने शौहर के अलावा 5 बेटों और 2 बेटियों सहित पूरे कुनबे, खानदान और अज़ीज़ो-अक़ारिब को ग़मगीन छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत कर गईं। वह एक नेकदिल, खुशमिज़ाज, मेहमान-नवाज़ और रोज़ा-नमाज़ की पाबंद हस्ती थीं, जिनका बिरादरी में गहरा सम्मान था।

आज जुमा, 15 अगस्त 2025 सुबह 10:30 बजे असदपुर नन्दनौर, जिला सोनीपत (हरियाणा) में उनका जनाज़ा सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।

अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फ़िरत फरमाए, उन्हें जन्नत-उल-फ़िरदौस में आला मक़ाम अता करे और उनके घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाए। आमीन

📞 मय्यत से संबंधित मालूमात के लिए संपर्क करें:
जनाब लियाकत अली साहब – 7015344760

🟥 अपील:
बिरादरी के सभी सदस्य से गुज़ारिश है कि मय्यत की खबरों को अपने-अपने व्हाट्सऐप ग्रुप्स में शेयर करें। विशेषकर वे ग्रुप एडमिन जिन्होंने ग्रुप को “एडमिन मोड” में रखा है, उनसे दरख़्वास्त है कि बिरादरी की इंतक़ाल की खबर को ज़रूर साझा करें, ताकि सभी तक यह सूचना पहुँच सके।

#multanisamaj
📱 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com

No comments:

Post a Comment