Thursday, August 14, 2025

सहारनपुर में 14 वर्षीय सना परवीन का इंतकाल, अहले बिरादरी में ग़म का माहौल

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश

निहायत ही अफसोस के साथ अहले मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को यह इत्तला दी जाती है कि सहारनपुर जिले के 62 फुटा, छोटी नहर के पास रहने वाली महज़ 14 साल की सना परवीन बुखार की गंभीर बीमारी के चलते इंतकाल कर गईं।

मिली जानकारी के अनुसार, मरहूमा सना परवीन वल्द जनाब मोहम्मद महताब को मामूली बुखार आया था। इलाज के लिए परिजनों ने कई डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन आराम न मिलने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अफसोस, 14 अगस्त 2025, दिन जुमेरात सुबह लगभग 9 बजे, सना परवीन ने अंतिम सांस ली।

घर में ग़म का माहौल गहरा गया है। जनाब मोहम्मद महताब के कुल चार संतानें थीं—तीन बेटियां और एक बेटा। इस दर्दनाक हादसे के बाद अब दो बेटियां और एक बेटा रह गए हैं।

मरहूमा की मय्यत को सहारनपुर शहर से मोहल्ला मोहम्मद गौरी, कस्बा गंगोह, जिला सहारनपुर लाया गया है, जहाँ नमाज़-ए-असर के बाद सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। अहले बिरादरी से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।

राप्ता जानकारी:
मय्यत से मुताल्लिक किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप मोहम्मद सदाकत साहब से मोबाइल नंबर 9760978656 पर संपर्क कर सकते हैं।


🟥 अहले बिरादरी से अपील:
"मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से गुज़ारिश है कि किसी भी खबर में अगर कोई गलत सूचना प्रकाशित हो जाए तो परेशान न हों। सीधे हमारी टीम को मोबाइल नंबर 8010884848 पर कॉल कर सही जानकारी दर्ज करा दें।


रिपोर्टर: "मुल्तानी समाज" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका


No comments:

Post a Comment