Sunday, August 17, 2025

बागपत मुल्तानी बिरादरी में दो अफराद का इंतेकाल | जनाब शौकत (गोधरा) व यूनुस साहब की अहलिया (बड़ौत) का इंतिक़ाल

निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ यह इत्तिला आप तमाम बिरादराना हजरात तक पहुंचाई जा रही है कि दिनांक इतवार, 17 अगस्त 2025 को मुल्तानी लोहार व बढ़ई बिरादरी के दो अफराद के इंतेकाल की खबरें मिली हैं। अल्लाह तआला मरहूमीन को अपनी रहमतों और मग़फिरत से नवाज़े।


1️⃣ जनाब शौकत साहब वल्द जनाब इशाक साहब (बिज़रोल, ज़िला बागपत)

जनाब शौकत साहब, जो कि उत्तर प्रदेश के ज़िला बागपत तहसील बिज़रोल के रहने वाले थे और हाल मुकाम गोधरा, गुजरात में बसते थे, आज दिन इतवार, 17 अगस्त 2025 को इस फ़ानी दुनिया से रुख़सत हो गए।
उनका दफ़िना गोधरा (गुजरात) में ही अदा किया जाएगा।

👉 अल्लाह मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला से आला मक़ाम अता फ़रमाए और उनके अहल-ए-ख़ाना को सब्र ए जमील बख़्शे। आमीन।


2️⃣ जनाब यूनुस साहब (गांव काठा, ज़िला बागपत) की अहलिया

आज सुबह तक़रीबन 6 बजे जनाब यूनुस साहब (गांव काठा, ज़िला बागपत, उत्तर प्रदेश) की अहलिया का इंतिक़ाल हो गया।
मरहूमा का हाल मुकाम बड़ी मस्जिद के पास, पठानकोट बड़ौत, ज़िला बागपत (उत्तर प्रदेश) था।

👉 अल्लाह मरहूमा को अपनी रहमतों से जन्नतुल उल फ़िरदौस में आला से आला मक़ाम अता करे और घर वालों को हिम्मत व सब्र बख़्शे। आमीन।

📿 खबर लिखे जाने तक नमाज़ ए जनाज़ा का वक़्त तय नहीं हो पाया था। जैसे ही वक़्त मुकर्रर होगा, खबर में अपडेट कर दिया जाएगा।


बिरादरी से दरख़्वास्त

🟥 इंतेकाल की खबरें बिरादरी के जितने भी व्हाट्सएप ग्रुप्स हैं, उनमें ज़रूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इत्तिला पा सकें।

🟥 अगर मय्यत की खबरों या प्रकाशित की गई रिपोर्ट में किसी प्रकार की ख़ामी / गलती / नई अपडेट हो, तो फ़ौरन राब्ता करें:

📞 मोबाइल/व्हाट्सएप: 8010884848
🌐 वेबसाइट: www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 ईमेल: multanisamaj@gmail.com


📌 यह रिपोर्ट "मुल्तानी समाज" – राष्ट्रीय सामाजिक समाचार पत्रिका की ओर से प्रकाशित की जा रही है।


No comments:

Post a Comment