आज का दिन (29 अगस्त 2025, दिन जुमे) मुल्तानी समाज के लिए बेहद दुख और अफसोस की खबर लेकर आया।
जनाब मोहम्मद इमरान साहब वल्द मरहूम जनाब अब्दुल रज्ज़ाक साहब हाल बाशिंदे मोहल्ला बंदूकचियांन, क़स्बा व तहसील धामपुर, जिला बिजनौर का तक़रीबन शाम 6 बजे मुरादाबाद के एक निजी हॉस्पिटल में इंतिक़ाल हो गया।
मरहूम लगभग 55 साल के थे और पिछले कुछ दिनों से दिल की बीमारी में मुब्तिला थे। खबर लिखे जाने तक मय्यत को मुरादाबाद से बिजनौर लाने की तैयारी जारी थी।
मरहूम अपने पीछे अपनी अहलिया और चार बेटों समेत पूरा कुनबा, खानदान और रिश्तेदारों को ग़मगीन छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए रुख़सत हो गए। अल्लाह तआला मरहूम को जन्नत-उल-फिरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए और घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए, आमीन।
मय्यत को कल दिन शनिचर, 30 अगस्त 2025 को सुबह 10 बजे सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। लिहाज़ा तमाम अहबाब और बिरादरी से अपील है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाब-ए-दारेन हासिल करें।
📌 नोट : मय्यत के बारे में तफ़सील से मालूमात हासिल करने के लिए आप ताजदार आलम साहब से उनके मोबाइल नंबर – 9412568293 पर राब्ता कर सकते हैं।
बिरादरी के लिए पैग़ाम
“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका बिरादरी की खुशी और ग़मी की हर खबर को पूरी अदब और तहज़ीब के साथ आप तक पहुँचाती है। आप भी अपनी जानकारी हमें 8010884848 पर कॉल/मैसेज के ज़रिये भेज सकते हैं। आपकी भेजी गई खबर आपके नाम और मोबाइल नंबर के साथ बिल्कुल फ्री प्रकाशित की जाएगी।
आपसे गुज़ारिश है कि बिरादरी की हर मय्यत की खबर को अपने-अपने व्हाट्सएप ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें, ताकि सब लोग दुआएं और ताज़ियत में शरीक हो सकें।
📍रिपोर्टर: ज़मीर आलम, धामपुर (उत्तर प्रदेश)📌 मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📲 8010884848
#multanisamaj
No comments:
Post a Comment