Saturday, August 23, 2025

बड़ौत में नामचीन डॉक्टर की संदिग्ध मौत, मगरिब के बाद होगा सुपुर्द-ए-ख़ाक

बड़ौत (जिला बागपत, उत्तर प्रदेश) – शहर के नामचीन और होनहार डॉक्टर की संदिग्ध हालात में मौत की खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है। डॉक्टर की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं—कुछ लोग इसे हत्या मान रहे हैं, जबकि पुलिस जांच कर रही है।

रोना आता है इस दुखद हादसे पर। यह बच्चा बिरादरी का शरमाया था, मां-बाप ने बड़े शौक से पढ़ाया, बच्चे ने भी उनकी उम्मीदों को परवान चढ़ाया और एक कामयाब डॉक्टर बनकर परिवार का नाम रोशन किया। लेकिन अल्लाह ताला को कुछ और ही मंजूर था। इसी लिए आज अहले बिरादरी का सामना एक अनहोनी घटना से हुआ। वक्त से पहले यह होनहार बच्चा हमसे जुदा हो गया।

बिरादरी ने एक बेशकीमती हीरा खो दिया (बेशक अल्लाह की ऐसी ही मर्जी थी)।
आओ, इस दुख की घड़ी में हम सब इस बच्चे के घर और खानदान वालों के साथ खड़े हों।
अल्लाह ताला इस बच्चे की मग़फिरत फरमाए, जन्नत में आला मुकाम अता फरमाए और घर वालों को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।

डॉक्टर साहब अपने पीछे अपने वालिद, वालिदा समेत एक बड़ा भाई मोहम्मद शफीक साहब और दो बहनें शबाना और साबरा सहित पूरे कुनबे और खानदान को रोता-बिलखता छोड़कर इस फ़ानी दुनियां से हमेशा-हमेशा के लिए विदा हो गए हैं।

परिवार और बिरादरी के सूत्रों के अनुसार, मय्यत को आज बाद नमाज़-ए-मगरिब कब्रिस्तान छपरौली चुंगी, बड़ौत में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा। बड़ी तादाद में लोगों के जनाजे में शरीक होने की उम्मीद है।


No comments:

Post a Comment