इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन
मुहम्मद आमिर (बलबीर सिंह) भाई का इंतेकाल हो गया है "हिदायत से पहले बाबरी मस्जिद की शहादत में शामिल थे और मस्जिद को शहीद करने में पहली कुदाल चलाने वाले थे । लेकिन जब अल्लाह ने इन्हे हिदायत से नवाजा तो बाबरी शहादत का बेहद अफसोस हमेशा रहा करता था , जिसके नतीजे में इन्होने करीब 100 मस्जिदों की तामीर करवाई , और दीन की तब्लीग में हमेशा लगे रहे , अल्लाह पाक से दुआ है कि मरहूम की माग़फिरत फरमाये और जन्नत उल फिर्दोस में आला मक़ाम अता फ़रमाये अमीन
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment