Sunday, July 25, 2021

भीलवाड़ा, आबिद हुसैन भट्टी मुलतानी की साहबज़ादी ने 12th क्लास में फर्स्ट डिवीज़न से हुई पास, बिरादरी का किया नाम रोशन,

 



भीलवाड़ा, आबिद हुसैन भट्टी मुलतानी की साहबज़ादी फरीन बानो  12th क्लास में फर्स्ट डिवीज़न से पास हुई, 

जिस में उन्होंने 80% से पास हो कर अपने दादा मरहूम अब्दुल सत्तार भट्टी साहब के साथ साथ पूरी बिरादरी का नाम रोशन कर अपने माँ बाप का सर फख्र से ऊँचा कर दिया है, 



हम सलाम करते हैं उन माँ बाप को जिन्होंने अपनी बच्ची को पढ़ाई में साथ देकर कन्धे से कन्धा मिला कर इस मक़ाम तक पहुंचाया है, 

हम मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट की जानिब से राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलतानी ज़मीर आलम साहब से मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के सबसे बड़े अवार्ड "गौरव सम्मान अवार्ड" में नामांकित कर नवाज़ने की संस्तुति करते हैं, 

व मुलतानी समाज चेरिटेबल ट्रस्ट के तमाम पदाधिकारियों की और से बहुत-बहुत मुबारकबाद देते हैं और तमाम बिरादरान से इल्तेजा करते हैं की अपने बच्चों की पढ़ाई का खास ख़्याल रखें ताकि हमारी बिरादरी के होनहार बुलंदियों को छूकर देश विदेश में वतन का व मुलतानी बिरादरी का नाम रोशन करें,


No comments:

Post a Comment