Wednesday, July 28, 2021

मुस्लिम बच्चियाँ घर से क्यों भागती है।?


मुस्लिम महिलाएँ घर से भागकर गैर मुस्लिम लड़कों से शादीयां कर रहीहैं
और हम मुसलमान गफलत में पड़े हुवे हैं ! चेन्नई- 5,180 ,

कोयंबटूर 1,224 , तिरुचि- 1,470 , मदुरै- 2,430 , सलेम- 740, हैदराबाद- 3500

गुजरात-2500 , महाराष्ट-6000 , और बी स्टेट जहा 500से जयादा कुल 20,000 से अधिक मुस्लिम लड़कियों ने पिछले 3 वर्षों में गैर मुस्लिम


पुरुषों से शादी की है ! यह सिलसिला दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है ! इसके चंद सबब ये है।

1- अपने बच्चे की गैर इस्लामी तरीके से परवरिश करना,


2-उनको हमारी तहज़ीब शर्म व हया न सीखना।




3-इस्लाम की दिन तालीम बिल्कुल न देना।



सिर्फ दुनियावी तालिम देना जिस से दूसरे  अन्य धर्मों की मालूमात पेट है और उनको अच्छा समझने लगते है !



2- अपने बच्चे को बहुत लाड़ प्यार देना हर खाहिश पूरी करना   !

3- उन्हें बहुत महंगे महंगे मोबाइल बीगैर शर्त देना।


4- उन्हें बिगैर निगरानी के दूर शहरों के कॉलेजों में भेजना या उन्हें को एजूकेशन जहां लड़का लड़की एक साथ पढ़ते है ऐसे कॉलेजों में भेजना !

5- बेटी की शादी में बिला वजह देरी करना!*



6- बेटी की दोस्त की मालूमात न करना के वह कहां जा रही है किस से मिल रही है ।

7-अपनी जवान बेटी पर बहुत अधिक विश्वास कि वे ऐसा नहीं करेंगी ! याद रखें जिन्होंने किया वो भी अपने माता-पिता के भरोसे मंद बच्चे थे।

8-कहीं आने जाने पर कोई रोक टोक न होना ओर ये कहना के हम नए ज़माने के लोग है हमने अपनी लड़की को खुली आज़ादी दी हे वह अपने फैसले खुद कर सकती है और फिर एक दिन वो आता है के किसी के साथ भागने का फैसला भी वो खुद करती है।


9-फिल्में ड्रामे टीवी,शो, ऑनलाइन, फेसबुक,चेटिंग मैसेंजर ने भी हमारी नस्लों को बेहयाई में ढकेल दिया है।


इस तरह दिन के दुश्मनों का काम आसान हो जाता है और हमारी बहनें उनके जाल में फंस जाती है।


सब होशियार रहें।


इसका सिर्फ एक ही इलाज़ है

अपनी लड़की का निकाह जल्द से जल्द हर हाल मे कर देना चाहिए

निकाह को आसान बनाये !!!

अल्लाह पाक अपना फजल फरमाए हालात बहुत खराब है 


हमको अपने घरों के हालात पर कड़ी निगाह रखनी चाहिए और अपनी


इस्लामी बहन बेटियों के लिए जो भी कर सकते हैं उसके लिए आगे आना चाहिए😭😭😭🙏

@Multani Samaj News

8010884848

7599250450

3 comments:

  1. यह क्रिया की प्रतिक्रिया है हम अपने लड़कों को तो रोक ते नहीं जब ऐसा करते हैं किसी गैर मुस्लिम से शादी कर कर लाते हैं हम उन्हें तो टोकते नहीं, इस मामले में हमने उल्टी बात राईज कर रखी है जो किसी गैर मुस्लिम लड़की से शादी करेगा उसने जन्नत कामा ली जितनी हमें लड़कियों पर मेहनत करनी है उससे एक कदम ज्यादा हमें अपने लड़कों पर भी मेहनत करनी होगी

    ReplyDelete
  2. ऐसा तभी होता है जब हम अपने बच्चों को दीन की तालीम से दूर रखते है। और उनको दुनियावी तालीम ज़बरदस्ती करवाते है। इतनी गोरोफिकर दीन की तालीम में भी दिखाते तो बेहतर था। ऐसी तालीम जो इंसान को दोनों जहाँ में कामयाब करें।

    ReplyDelete