Monday, July 5, 2021

मुल्तानी समाज ही बेटी सिदरा ने किया उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त, समाज का ट्रस्ट "मुल्तानी गौरव अवार्ड" से करेगा सम्मानित


चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मेरठ द्वारा ऑटोकैड और एडोब , फोटोशॉप का स्टेट कॉम्पिटिशन 360 स्टूडेंट का चुनाव किया गया था। जिसमें

एल्पाइन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बी0कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा सिदरा रानी वल्द मोहम्मद अकरम निवासी मेन रोड कस्बा थानाभवन जिला

शामली ने उत्तरप्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करके जिले का तो नाम रोशन किया ही साथ ही पूरे देश में बिरादरी के लिये भी फख्र की बात है।

मोहम्मद अकरम ने खुशी जाहिर करते हुए हमारे संवाददाता को अंक तालिका दिखायी जिसमें सिदरा ने 800 अंक में से 797 अंक प्राप्त

करके कालेज, बिरादरी व माँ बाप का नाम रोशन किया  है। मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट ने सिदरा को बिरादरी के मुलतानी गौरव अपनी

बिरादरी की इस होनहार बेटी को जल्द ही मुलतानी बिरादरी के लिये दिये जाने वाले *गौरव अवार्ड* से सम्मानित करेगा ।

1 comment: