वैसे तो आजकल की लड़कियां हर क्षेत्र में इतिहास रच रही है लेकिन हर क्षेत्र की शुरुआत शिक्षा से होकर ही गुजरती है। बिरादरी में लड़कों को शिक्षा के क्षेत्र में पछाड़ कर लड़कियों ने इतिहास रचने शुरू कर रखें है। ऐसा ही इतिहास रचा है मुल्तानी बिरादरी की उत्तरप्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर के कस्बा खतौली निवासी अनम मुल्तानी ने , हाफिज़ शाहिद निवासी रोड़वेज बस स्टैंड, मेरठ रोड, निकट टीवीएस शोरूम खतौली की इस बेटी ने सेंट थॉमस स्कूल से ICSC बोर्ड के आज आये हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में इंटरमीडिएट में
97.75 % अंक प्राप्त करके पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
पैदायशी इंजीनियर मुल्तानी लोहार बिरादरी की देश की सबसे बड़ी व क्रांतिकारी तंजीम का हर औहदेदार इस बेटी के अच्छे मुस्तकबिल की दुआ करते है और संस्था द्वारा दिये जाने वाले मुल्तानी गौरव अवॉर्ड दिये जाने पर चर्चा करके जल्द ही इस सम्मान से नवाज़े जाने की घोषणा करती है।
@Multani Samaj News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment