Thursday, July 8, 2021

फर्जी खादिमों की इस लूट खसोट को देखते हुए जहां स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है।

 


पिरान कलियर शरीफ़ आस्था की नगरी कहे जाने वाले पिरान कलियर में जहां एक तरफ दूर दराज़ से आस्थावान अपनी मन्नत मुरादे लेकर दरगाहों पर आते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ पैसे के लालची उन आस्थावान जायरिनों से लूट खसोट करने में पीछे नहीं है एक और जहां पर दरगाह की और से इन जैसे फर्जी खादिमों पर नज़र रखने के लिए दरगाह कर्मचारी तैनात रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ कुछ पीआरडी के जवानों को भी जायरिनों की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए तैनात किया हुआ है। लेकिन इन सब सुविधाओं के होते हुए भी ये फर्जी खादिम अपना काम बखूबी निभा रहे हैं। सोचने की बात ये है कि कुछ समय पहले इन फर्जी खादिमों के नाम से एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। फर्जी खादिमों की इस लूट खसोट को देखते हुए जहां स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। वहीं दूसरी और जायरिनों में भी काफ़ी रोष देखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment