Monday, July 12, 2021

गोताखोरों ने पानी के तेज़ बहाव को देखकर हाथ खड़े किये सबको 72 से 90 घंटों तक करना होगा इन्तेजार दो बच्चों के गंगा में डूबने को लेकर कल से बिरादरी में शोक की लहर


सेल्फ़ी लेने के इरादे से गंगा के नज़दीक पहुँचे बिरादरी के दो बच्चें पैर फिसलने से गंगा नदी में बहे , नही मिल रहा कोई सुराग़ दुखद हादसा उत्तरप्रदेश के जिला शामली के कस्बा थानाभवन निवासी 6 दोस्त शुक्रवार 09/07/2021 को ऋषिकेश घूमने के लिये निकले थे जिसमे दो लडके तारिक पुत्र महफूज मलक (इंडियन शोरूम) वाले व शाहजेब पुत्र सलीम मुल्तानी निकट (पंजाब नेशनल बैंक) का कल दिनांक 11/07/2021 को दोपहर लगभग एक बजे के आसपास सेल्फ़ी लेते समय पैर स्लिप होने से राम झूले के समीप गंगा में बह गए थे। काफी तलाश के बाद अभी तक नहीं मिले हैं।


कस्बे में सूचना मिलते ही परिजन व अन्य लोग ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए थे।  कस्बे में कोहराम मचा हुआ है। चारों और इनके  हिफाजत और जल्द से जल्द अपने घर परिवार में सलामती की दुआएं की जा रही है।  मुलतानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट का हर ओहदेदार दुःख की इस घड़ी में गमज़दा परिवार के साथ है और हम सभी अल्लाह से दुआ करते है दोनों बच्चें सही सलामत मिल जाए।

ख़बर लिखें जाने तक उत्तराखंड पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ करके परिजनों को सुबह 11 बजे कार्यवाही करने का आश्वासन दिया था दोनों गायब बच्चों सहित सभी छह लड़कों के परिजन घटना स्थल पर मौजूद है। और खुद


ही बच्चों की तलाश में जुटे हुए थे। आज दिनांक 12/07/2021 को अभी अभी लगभग सवा तीन बजे मुल्तानी समाज न्यूज़ के प्रधान संपादक ज़मीर आलम मुल्तानी ने उनके परिजनों में मोहम्मद अकरम


साहब से बात की तो मो0 अकरम साहब ने बताया कि पहाड़ों पर हो रही लगातार तेज बारिशों के चलते गंगा पूरे उफ़ान पर है। जिसमें गोताखोरों

जिस स्तर तक तलाश कर सकते थे कर रहे है। लेकिन गोताखोर ज्यादा

गहराई तक नही पहुँच पा रहे है। उन्होंने बताया कि एक्सपर्ट लोगों ने

जानकारी दी है कि 72 से 90 घंटो में बॉडी पानी से अपने आप ऊपर आ जाती है। जिसके लिये गंगा में पैनी नज़र रखनी होगी ।

No comments:

Post a Comment