बडे दुख के साथ आपको सूचना दी जा रही है। कि कांधला के वरिष्ठ पत्रकार मेहरबान खान जी के बडे भाई सराफत खान पुत्र बसीर खान ( मरहूम ) निवासी मोहल्ला मिर्दगान कस्बा कांधला जिला शामली जो की मुज़फ्फरनगर के मोहल्ला रहमत नगर मे रहते है। आज दिनाँक 08/07/2021 दिन जुमेरात को उनकी पेट की आंत फट जाने से उनका इंतकाल हो गया है। मरहूम सराफत खान को आज ही बाद नमाज़ मगरींब उनके पुस्तैनी कब्रिस्तान कांधला मे सुपुर्दे खा़क कर दिया है।
अल्लाह त़ालाह मरहूम को ज़न्नतुल फ़िरदौस मे आला से आला मकाम अत़ा फ़रमाए।
अल्लाह तालाह मरहूम के घर व परिवार वालो यार दोस्तो को सबरे जमील अत़ा फरमाये। आमीन सुम्मा आमीन भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन ( रजि0 ) संस्था का प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य दुःख की इस घड़ी में मृतक के परिजनों के साथ है।
ज़हीर आरज़ू (राष्ट्रीय महासचिव ) भारतीय स्वतंत्र पत्रकार एसोसिएशन ( रजि0 )
No comments:
Post a Comment