✍️ खास रिपोर्ट: वरिष्ठ समाजसेवी अलीहसन मुल्तानी, बड़ौत (जिला बागपत, उत्तर प्रदेश)
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाहि व बरकातहु।
निहायत ही अफसोस और रंजो-ग़म के साथ आप सभी बिरादराने हजरात को यह इत्तेला दी जाती है कि आज दिन इतवार, 31 अगस्त 2025 को बड़ौत तहसील, जिला बागपत से दो अफराद के इंतकाल की ख़बरें प्राप्त हुई हैं।
पहला इंतकाल – दर्दनाक हादसे से
बेहद दुखद और अफसोसनाक इत्तेला है कि —
मिस्त्री नौशाद साहब, वल्द मरहूम शब्बीर (बड़के वाले), हाल मुक़ीम बावली रोड, बड़ौत का एक दर्दनाक हादसे में इंतकाल हो गया।
कल रात उनका सड़क हादसा हुआ था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एक्शन बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहाँ ऑपरेशन भी हुआ, लेकिन अफसोस! कि अब वे हमारे बीच नहीं रहे। अल्लाह की ऐसी मर्जी थी।
🕋 अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फरमाए।
🕋 अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला मुक़ाम अता करे।
🕋 अल्लाह उनके अहल-ए-ख़ानदान को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।
आमीन।
दूसरा इंतकाल
आज सुबह तकरीबन सुबह 6:30 बजे दूसरी इत्तेला मिली कि —
इस्लाम साहब (बिजरोल वाले), हाल मुक़ीम बड़ौत पठानकोट, की अहलिया का इंतकाल हो गया।
🕋 अल्लाह तआला मरहूमा की मग़फ़िरत फरमाए और उन्हें जन्नत में आला से आला मुक़ाम अता करे।
🕋 अहल-ए-ख़ानदान को इस ग़म को बर्दाश्त करने का सब्र और हिम्मत अता फरमाए।
आमीन।
बिरादरी से गुज़ारिश
“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की ओर से तमाम बिरादरी से दरख़्वास्त है कि इस इत्तेला-ए-इंतेकाल को अपने-अपने कस्बों, शहरों, जिलों और राज्यों के व्हाट्सएप ग्रुप्स में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, ताकि मरहूम और मरहूमा के लिए दुआएं आम हो सकें।
बिरादरी की हर खुशी और ग़मी की खबरें “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के मोबाइल नंबर 8010884848 पर भेजें। आपके नाम और मोबाइल नंबर के साथ आपकी खबर प्रकाशित की जाएगी।
📌 विशेष रिपोर्ट: वरिष्ठ समाजसेवी अलीहसन मुल्तानी, बड़ौत (जिला बागपत, उत्तर प्रदेश)
#MultaniSamaj #इत्तेला_ए_इंतेकाल #Baghpat #Baraut
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📞 8010884848 | ✉️ multanisamaj@gmail.com
No comments:
Post a Comment