निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ यह इत्तला दी जाती है कि मोहम्मद सलीम वल्द जनाब मोहम्मद हनीफ (मरहूम), उम्र तक़रीबन 60–65 साल, साकिन पुराना पता मोहल्ला लद्दा वाला, हालिया पता बर्फ़ खाने के सामने कच्ची सड़क, मुज़फ्फरनगर — का आज अल सुबह तक़रीबन 5 बजे इंतेकाल हो गया।
मोहम्मद सलीम साहब कई दिनों से दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में ICU में दाख़िल थे। तबीयत में कोई सुधार न होने पर कल उन्हें घरवाले आनंद हॉस्पिटल मेरठ लेकर आए, जहाँ आज तड़के उन्होंने आख़िरी सांस ली।
मरहूम तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे। बड़े भाई जनाब मिस्त्री मुन्ना साहब (खतौली) का पहले ही इंतेकाल हो चुका है, जबकि छोटे भाई नजम साहब अपने पुश्तैनी मकान लद्दा वाला में रहते हैं। इनकी बहन का नाम खैरुननिशाँ है।
मरहूम अपने पीछे अहलिया परवीन बी, तीन बेटे — मोहम्मद साजिद, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद माजिद — और एक बेटी रूबी सहित तमाम अहल-ए-ख़ाना, रिश्तेदारों और अज़ीज़ों को ग़मगीन छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से रुख़सत फरमा गए।
अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए, सभी सगीरा-कबीरा गुनाह माफ़ करे, जन्नत-उल-फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और घरवालों को सब्र-ए-जमील दे — आमीन सुम्मा आमीन।
मय्यत को बाद-नमाज़े ज़ोहर किया जाएगा सुपुर्द-ए-ख़ाक। लिहाजा सभी बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।
📞 मरहूम के बारे और और ज्यादा मालूमात के लिए राब्ता कायम करें:
जनाब नसीम साहब (डीलक्स वाले) – 9719012681
🕊️ एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की ख़बर भेजने के लिये अहम हिदायतें
“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की तमाम बिरादराने इस्लाम से दरख़्वास्त है कि जब भी किसी के इंतेकाल की खबर भेजें, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें ताकि खबर मुकम्मल व सही रूप में प्रकाशित हो सके:
1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम व वल्दियत/शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे)।
3️⃣ दफ़ीन का वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स का संपर्क नंबर।
5️⃣ (अगर मर्द का इंतेकाल हुआ है) तो मरहूम का एक फोटो भी भेजें।
6️⃣ इंतेकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना — जैसे भाई, बहन, औलाद आदि के नाम।
इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी को सही समय पर जनाज़े की सूचना मिल सकेगी।
📰 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित — पैदायशी इंजीनियर, मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
“मुल्तानी समाज” के लिए
✍️ ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #zameeralam #muzaffarnagar #intiqalnews #janazanamaz #muslimcommunity