Saturday, October 11, 2025

🌙 इंना लिल्लाहि वा इंना इलैहि राजिऊन 🌙मरहूम मोहम्मद सलीम साहब का इंतेकाल — बिरादरी में मातम का माहौल

मुज़फ्फरनगर, 12 अक्टूबर 2025 (इतवार)।

निहायत ही अफ़सोस और ग़म के साथ यह इत्तला दी जाती है कि मोहम्मद सलीम वल्द जनाब मोहम्मद हनीफ (मरहूम), उम्र तक़रीबन 60–65 साल, साकिन पुराना पता मोहल्ला लद्दा वाला, हालिया पता बर्फ़ खाने के सामने कच्ची सड़क, मुज़फ्फरनगर — का आज अल सुबह तक़रीबन 5 बजे इंतेकाल हो गया।

मोहम्मद सलीम साहब कई दिनों से दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में ICU में दाख़िल थे। तबीयत में कोई सुधार न होने पर कल उन्हें घरवाले आनंद हॉस्पिटल मेरठ लेकर आए, जहाँ आज तड़के उन्होंने आख़िरी सांस ली।

मरहूम तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटे थे। बड़े भाई जनाब मिस्त्री मुन्ना साहब  (खतौली) का पहले ही इंतेकाल हो चुका है, जबकि छोटे भाई नजम साहब अपने पुश्तैनी मकान लद्दा वाला में रहते हैं। इनकी बहन का नाम खैरुननिशाँ है।

मरहूम अपने पीछे अहलिया परवीन बी, तीन बेटे — मोहम्मद साजिद, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद माजिद — और एक बेटी रूबी सहित तमाम अहल-ए-ख़ाना, रिश्तेदारों और अज़ीज़ों को ग़मगीन छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से रुख़सत फरमा गए।

अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए, सभी सगीरा-कबीरा गुनाह माफ़ करे, जन्नत-उल-फिरदौस में आला मक़ाम अता फरमाए और घरवालों को सब्र-ए-जमील दे — आमीन सुम्मा आमीन।

मय्यत को बाद-नमाज़े ज़ोहर किया जाएगा सुपुर्द-ए-ख़ाक। लिहाजा सभी बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

📞 मरहूम के बारे और और ज्यादा मालूमात के लिए राब्ता कायम करें:
जनाब नसीम साहब (डीलक्स वाले) – 9719012681


🕊️ एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की ख़बर भेजने के लिये अहम हिदायतें

“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की तमाम बिरादराने इस्लाम से दरख़्वास्त है कि जब भी किसी के इंतेकाल की खबर भेजें, तो निम्नलिखित बातों का ध्यान अवश्य रखें ताकि खबर मुकम्मल व सही रूप में प्रकाशित हो सके:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम व वल्दियत/शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे)।
3️⃣ दफ़ीन का वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स का संपर्क नंबर।
5️⃣ (अगर मर्द का इंतेकाल हुआ है) तो मरहूम का एक फोटो भी भेजें।
6️⃣ इंतेकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना — जैसे भाई, बहन, औलाद आदि के नाम।

इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी को सही समय पर जनाज़े की सूचना मिल सकेगी।


📰 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित — पैदायशी इंजीनियर, मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
“मुल्तानी समाज” के लिए
✍️ ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #zameeralam #muzaffarnagar #intiqalnews #janazanamaz #muslimcommunity



🌹 بسم الله الرحمن الرحیم 🌹इत्तीला-ए-तारीखे निकाह — एक पाक और खुशनुमा आग़ाज़



السلام علیکم ورحمتہ اللہ وبرکاتہ

मुल्तानी बिरादरी के तमाम अहले इख़लास और अजीज़ों को यह मसर्रत अफज़ा इत्तिला दी जाती है कि अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त के फज़ल-ओ-करम, नबी-ए-करीम ﷺ की रहमतों, औलिया-ए-किराम ख़ास तौर पर गौसे आज़म, ख़्वाजा गरीब नवाज़ और मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी रज़ियल्लाहु अन्हु की तावीज़ और दुआओं के सदके में, अशरफी खानदान के गुलशन में खुशियों की बहार आई है।


🌹 निकाह का पाक एelan 🌹

मुहम्मद यूसुफ अशरफी साहब के बड़े सुपुत्र
मुहम्मद यूनुस अशरफी साहब के नूर-ए-ऐन और

मुहम्मद रफ़ीक़ साहब (अजमेर वाले) के नूर-ए-नज़र व नूर-ए-ऐन की
शादी इंशा अल्लाह मुकद्दस माह 10 जमादिल आख़िर 1447 हिजरी / 2 नवम्बर 2025 (इतवार) को इज्तिमाई शादी के बर्कतमंद माहौल में अंजाम पाएगी।

📍 मुकाम: रंग महल, MR 9 रिंग रोड, खजराना, इन्दौर (म.प्र.)


🌸 बरकतों से महकते रिश्ते 🌸

🌹 नुरे नज़र: मुक़द्दस रज़ा
(इब्ने: मुहम्मद रफ़ीक़ पुंवार, अजमेर वाले, इन्दौर)
🌹 हमराह: हुरिया नूर
(बिन्ते: मुहम्मद इल्यास साहब, मोटयार गुवाड़ी, इन्दौर)

🌹 नुरे एन: ईरम नूरी
(बिन्ते: मुहम्मद रफ़ीक़ पुंवार, अजमेर वाले)
🌹 हमराह: अब्दुल राज़िक
(इब्ने: मुहम्मद शरीफ़ साहब, मोटयार, इन्दौर)

🌹 नुरे एन: आइशा नूर (अशरफी)
(बिन्ते: मुहम्मद यूनुस अशरफी, पुंवार, अजमेर वाले, इन्दौर)
🌹 हमराह: मुहम्मद फारूक़
(इब्ने: मुहम्मद आज़म साहब, पुंवार होटल वाले)


🌹 सुन्नते वलीमा और दावत-ए-तआम 🌹

3 नवम्बर 2025, बरोज़ पीर
📍 मुकाम: जश्ने मैरिज गार्डन, खजराना, इन्दौर

यह दिन खुशियों और मिलन की रौशनी से चमक उठेगा, इंशा अल्लाह।


🌹 अद्दाइयान 🌹

मुहम्मद हनीफ़, मुहम्मद युसुफ अशरफी, मुहम्मद याक़ूब,
मुहम्मद रफ़ीक़, अब्दुल समद, अब्दुल रशीद, अब्दुल करीम

🌹 अलमुकल्लेफिन 🌹

मुहम्मद सलीम, मुहम्मद इरफ़ान रज़ा, मुहम्मद इदरीस बरकाती,
नुरुल हसन, मुहम्मद यूनुस अशरफी, मुजीबुर्रहमान अशरफी,
मुहम्मद इल्यास अशरफी, क़ुतुबुद्दीन अशरफी,
मुहम्मद वसीम, मुहम्मद उवैस, अब्दुल लतीफ़,
तकद्दुस हुसैन, मुहम्मद तौफ़ीक़, मुहम्मद अदनान, मुईन अख़्तर

🌹 चश्मे बाराह 🌹

मुहम्मद अदनान, मुहम्मद सादिक़, मुहम्मद कबीर, मुहम्मद यासिर


📍 पता: दाऊदी नगर, खजराना, इन्दौर (म.प्र.)
📞 मुहम्मद रफ़ीक़ — 98260 90660
📞 मुहम्मद यूनुस अशरफी — 98261 36752


✨ यह निकाह न सिर्फ दो दिलों का मिलन है बल्कि दो खानदानों की मोहब्बत, इत्तेहाद और बरकतों का खूबसूरत इज़हार भी है। अशरफी व पुंवार खानदान की ये नई पीढ़ी एक नई इबारत लिखने जा रही है — मोहब्बत, इख़लास और एहतराम की।


🕋 दुआ है कि अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त इन सभी नवदामादों और नवबहार दुल्हनों को अपनी हिफ़ाज़त में रखे, इनके रिश्तों में सुकून, मोहब्बत और बरकत कायम रखे। आमीन।


📜 रिपोर्ट: अब्दुल कादिर मुल्तानी
(सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत,
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर
मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र पत्रिका — “मुल्तानी समाज” के लिए विशेष रिपोर्ट)

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com

Thursday, October 9, 2025

इंतेकाल की अफसोसनाक खबर "अनीसा बी का 80 वर्ष की उम्र में इंतेकाल — जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम की दुआ

सहारनपुर, 10 अक्टूबर 2025 (मुल्तानी समाज ब्यूरो)।

निहायत ही ग़म-ओ-अफ़सोस के साथ तमाम बिरादराना हज़रात को यह इत्तला दी जाती है कि गांव मोहनपुर गाड़ा (चुनहेटी), ज़िला सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली मरहूमा अनीसा बी अहलिया मरहूम जनाब नज़ीर अहमद साहब का आज दिन जुमा, 10 अक्टूबर 2025 की अल सुबह करीब 80 वर्ष की उम्र में क़ज़ा-ए-इलाही से इंतेकाल हो गया।

मरहूमा अपने पीछे पाँच बेटे — जनाब मुनीर अहमद साहब, मुनव्वर अहमद साहब, मतलूब अहमद साहब, गय्युर अहमद साहब, अय्यूब अहमद साहब — और दो बेटियाँ जिनमें शाहीन बी शामिल हैं, सहित पूरा कुनबा, खानदान और अजीजो-अक़ारिब को ग़मगीन छोड़कर इस फ़ानी दुनिया से हमेशा के लिए रुख़्सत कर गईं।

मरहूमा की मय्यत को आज बाद नमाज जुमा, तक़रीबन डेढ़ बजे, सुपुर्दे-ख़ाक किया जाएगा।
तमाम अहबाब, अज़ीज़ो-अक़ारिब और बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

दुआ:
अल्लाह तआला मरहूमा को जन्नत-उल-फिरदौस में आला मकाम अता फरमाए और अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फरमाए।
आमीन सुम्मा आमीन।

राब्ता के लिए:
जनाब मुनीर अहमद साहब — 📞 9761562186
जनाब मतलूब अहमद साहब — 📞 9761480580


⚜️ एक ज़रूरी ऐलान ⚜️

“मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतेकाल की खबर भेजें तो इन अहम बातों का ख़ास ख्याल रखें ताकि खबर मुकम्मल और भरोसेमंद हो:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम, वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ मुकम्मल पता — मूल और मौजूदा निवास।
3️⃣ दफीने का वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार अफ़राद के संपर्क नंबर।
5️⃣ मर्द मरहूम का फोटो (अगर मुनासिब हो)।
6️⃣ इंतकाल की वजह (यदि बताना उचित लगे)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम (भाई, बहन, औलाद वग़ैरह)।

इन तमाम जानकारियों से खबर सही, पूरी और समय पर बिरादरी तक पहुंच सकेगी।


📜 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित
“मुल्तानी समाज” — पैदायशी इंजीनियर, मुस्लिम, मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका।

🖋️ खास रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #janazakhabar #muslimcommunity #zameeralamreport

Sunday, October 5, 2025

🌷 “इल्म की रोशनी से रौशन नाम — मास्टर मोहम्मद यामीन साहब को मिला राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान” 🌷

✍️ ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट, “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय पत्रिका, दिल्ली से


5 अक्टूबर 2025 — अंतर्राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर चौ० केहर सिंह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा मेडिसिटी हॉस्पिटल एवं कॉलेज, बड़ौत में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान समारोह–2025 में एक बार फिर यह साबित हो गया कि सच्चे शिक्षक वही हैं, जो केवल ज्ञान ही नहीं बाँटते, बल्कि अपने आचरण और कर्म से आने वाली पीढ़ियों के लिए मार्गदर्शन की मशाल बनते हैं।

इसी सम्मानित अवसर पर मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के गर्व, राज्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त प्रतिष्ठित शिक्षक मास्टर मोहम्मद यामीन साहब को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए “डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान” से नवाज़ा गया। यह सम्मान न केवल एक व्यक्ति की उपलब्धि है, बल्कि पूरी बिरादरी के लिए इज़्ज़त और प्रेरणा का पैग़ाम है।

कार्यक्रम में देश के लगभग 15 राज्यों — उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल, गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात आदि से आए हुए शिक्षकों को भी शिक्षा के क्षेत्र में उनकी बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया।

मास्टर यामीन साहब का यह सम्मान हमारी बिरादरी के उस उजले चेहरे की पहचान है, जो मेहनत, सादगी और इल्म से अपने समाज और देश की तरक़्क़ी के लिए समर्पित है।
हमें गर्व है कि हमारे बीच ऐसे रौशन चराग़ मौजूद हैं, जो आने वाली नस्लों को तालीम और तहज़ीब की सही राह दिखा रहे हैं।

“मुल्तानी समाज” परिवार मास्टर मोहम्मद यामीन साहब को दिल की गहराइयों से मुबारकबाद पेश करता है और दुआ करता है कि अल्लाह तआला उन्हें और बुलंदी, कामयाबी और तंदुरुस्ती से नवाज़े ताकि वह इसी तरह समाज और मुल्क की खिदमत करते रहें।


🌺 मास्टर यामीन साहब — एक शिक्षक नहीं, बल्कि एक मिशाल हैं, जो अपने इल्म से दिलों को रौशन करते हैं। 🌺


📜 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
🕌 देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका“मुल्तानी समाज”

रिपोर्टर: ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #teacheraward #nationalhonour #MauYameen #educationexcellence #delhinews


Friday, October 3, 2025

इंतेकाल की अफसोसनाक ख़बर, मुस्लिम मुल्तानी बिरादरी के बुज़ुर्ग व मुतबर शख्सियत जनाब मोहम्मद मुश्ताक साहब (लुहारे वाले) का इंतिक़ाल

إِنَّا لِلّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُوْنَ

निहायत ही ग़म और अफसोस के साथ तमाम मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को यह इत्तला दी जाती है कि हमारे बिरादरी के बुज़ुर्ग, नेक-ख़ासलत और सीरत-ओ-सलूक के पैकर जनाब मोहम्मद मुश्ताक साहब (गांव लुहारे वाले), जोकि जिला खरखौदा, हरियाणा से लगभग 20 किलोमीटर आगे फरमाना माजरा, हरियाणा के रहने वाले थे, ने आज दिन पीर, 04 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 98 बरस की उम्र में इस फ़ानी दुनिया से रुख़्सती फरमा ली।

मरहूम ने पूरी ज़िंदगी सादगी, ईमानदारी और खिदमत-ए-खल्क़ के साथ गुज़ारी। उनकी ज़िंदगी बिरादरी के लिए एक मिसाल थी — नमाज़, रोज़ा और दीनी लगाव से सरशार, और हर दिल में मोहब्बत व इज़्ज़त का पैग़ाम छोड़ गए।

तद्फीन आज दोपहर 3:30 बजे अंजाम दी जाएगी। तमाम अहबाब व बिरादराने इस्लाम से दरख्वास्त है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें और मरहूम के लिए दुआए मग़फिरत करें।


🤲 दुआए मग़फिरत

अल्लाह तआला मरहूम की सारी ख़ता-ओ-क़सूर माफ़ फरमाए,
उनकी क़ब्र को रोशन और फराख़ फरमाए,
उन पर अपनी रहमतों की बारिश नाज़िल करे,
और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला-ओ-अरफ़ा मक़ाम अता करे।
अल्लाह अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील और हौसला बख्शे।
आमीन सुम्मा आमीन यारब्बुल आलमीन।


📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें:
कय्यूम साहब — 9813734781


📢 एक ज़रूरी एलान

इंतेकाल की खबर भेजने के लिए “मुल्तानी समाज” की दरख़्वास्त

अक्सर ऐसा होता है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से या अधूरी पहुंचती है, जिससे लोग जनाज़े या ताज़ियत में शरीक नहीं हो पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें, तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और इस वक़्त कहां रह रहे थे)।
3️⃣ दफन का वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार अफराद (1-2) के मोबाइल नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ हो तो मरहूम का फोटो शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम — जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।

इन तमाम मालूमात से खबर मुकम्मल और भरोसेमंद बनेगी, जिससे बिरादरी तक सही जानकारी पहुंचे और सबको अपने अज़ीज़ की आख़िरी रस्मों में शरीक होने का मौका मिले।


📜 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित
“मुल्तानी समाज” — राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

✍️ ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com


?

🌺 अन-निकाह मिन सुन्नति : मुल्तानी बिरादरी के दो रोशन घरानों का पाक़ रिश्ता मुक़र्रर 🌺

بسم اللّٰہ الرحمٰن الرحیم

एहले मुल्तानी बिरादरान!
अस्सलामु अलैकुम व रहमतुल्लाह व बरकातुह 🌹

मुल्तानी बिरादरी में खुशी का माहौल है। मरहूम हाजी मोहम्मद हाशम होटल वाले के फ़र्ज़ंद मोहतरम मोहम्मद आज़म साहब के साहबज़ादे
🌺 नूरे नज़र मोहम्मद फ़ारूक 🌺

का अक़्द-ए-मस्नून मुक़र्रर हुआ है जनाब मोहम्मद यूसुफ साहब अजमेर वाले के फ़र्ज़ंद मोहम्मद यूनुस साहब की साहबज़ादी
🌺 लख़्ते-जिगर आइशा नूर 🌺

के साथ।

यह पाक़ रिश्ता दोनों ख़ानदानों के बुजुर्गों और सरपरस्तों की मौजूदगी में तय पाया है। अलहमदुलिल्लाह 🌹


🌷 कार्यक्रम की रुपरेखा 🌷

🌹 हार-फूल / दाल-बाटी 🌹
🗓 1 नवंबर 2025, शनिचर
📍 चंदन नगर, आम वाला रोड, गली न. 1, इंदौर

🌹 निकाह 🌹
🗓 2 नवंबर 2025, इतवार
📍 मुल्तानी बिरादरी की इज्तेमाई शादी में

🌹 दावत-ए-वलिमा 🌹
🗓 4 नवंबर 2025, मंगल
📍 39 सेक्टर-एस, आम वाला रोड, गली न. 1, चंदन नगर, इंदौर


🌸 अल-मुकल्लफ़ीन 🌸

बिरादरी के सरपरस्त और नौजवान साथी मोहब्बत व खिदमत के जज़्बे के साथ इस मुबारक मौके पर शरीक होंगे।


🌼🌺 अहले होटल वाला ख़ानदान 🌺🌼

📲 मोहम्मद आज़म : 9893296780
📲 मोहम्मद अमीन : 9179045679


✨ बिरादरी का फ़ख़्र ✨

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका "मुल्तानी समाज" के लिए ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट।

#multanisamaj
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
📞 8010884848


💐 अल्लाह तआला इस पाक़ रिश्ते को रहमत, मोहब्बत और साक़ून से नवाज़े। آمीन 🤲


🌺 सवा माह की फातीहा ख्वानी – मरहूम हाजी इमाम बख्श मक्कड़ की याद में 🌺

بسم اللہ الرحمٰن الرحیم

السلام علیکم ورحمۃ اللہ وبرکاتہ

दुनिया एक फ़ानी सफ़र है और हर ज़िन्दा को मौत का मज़ा चखना है। मौत इंसान की हकीकत है और अल्लाह की दी हुई अमानत को वापस लौटा देने का नाम है। इसी हकीकत के साये में हमारे बुज़ुर्ग और अज़ीज़ शख्सियत मरहूम हाजी इमाम बख्श मक्कड़ साहब 19 रबी-उल-अव्वल 1447 हिजरी, बमुताबिक़ 11 सितम्बर 2025 को क़ज़ा-ए-इलाही से इस फ़ानी दुनिया से रुख़्सत कर गए।

"إِنَّا ِلِلَّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُونَ"

हम सब दुआगो हैं कि अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त, हुज़ूर-ए-अकरम ﷺ के सदके और तुफ़ैल में मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए, उनकी कब्र को रोशन करे और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फ़रमाए। साथ ही उनके तमाम अहबाब और खानदान वालों को सब्र-ए-जमील से नवाज़े – आमीन।


🌸 इसाले सवाब 🌸

मरहूम की सवा माह की फातीहा ख्वानी का एहतमाम:
📅 12 रबी-उल-आख़िर 1447 हिजरी, बमुताबिक़ 05 अक्टूबर 2025, बरोज़ इतवार, बाद नमाज़े ज़ोहर
📍 मुकाम – खजुरी, तहसील जहाज़पुर, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान)

🌸 नियाज़ 🌸

📅 05 अक्टूबर 2025, बरोज़ इतवार, बाद नमाज़े असर
📍 खजुरी


🌹 दावत-ए-आम 🌹

सभी अज़ीज़, अहबाब और बिरादराना हज़रात से पुरख़ुलूस गुज़ारिश है कि तशरीफ़ लाकर मरहूम के हक़ में दुआ-ए-मग़फिरत फ़रमाएं। आपकी तशरीफ़ और दुआएं मरहूम के लिए सदक़ा-ए-जारीया साबित होंगी।


🌺 अददाईयान 🌺

हाजी मोहम्मद इब्राहीम, हाजी अब्दुल रज्ज़ाक, हाजी अब्दुल अज़ीज़, हाजी मोहम्मद उस्मान ग़नी, हाजी अब्दुल रहमान, हाफ़िज़ मोहम्मद सिद्दीकी, अब्दुल कय्यूम, मोहम्मद यूनुस, हाजी जमालुद्दीन, हाजी कमालुद्दीन, अब्दुल हकीम, अल्लारख़ हुसैन, मोहम्मद उमर, मोहम्मद हनीफ़, मुबारक हुसैन, मोहम्मद शरीफ़, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इरफ़ान, मोहम्मद आसिफ मक्कड़ समेत तमाम अहल-ए-खानदान।

🌼 ग़मज़दगान 🌼

हाजी मोहम्मद हनीफ़ (बाबू), मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद सलीम, मोहम्मद उमर, शाहरूख़ हुसैन, सोयब नूर, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद फ़ारूक़, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद अनस, मोहम्मद साहिल, मोहम्मद हसन अली, हसन नूर, हसन।

🌸 आमद के मुंतज़िर 🌸

मोहम्मद अरसलान (उर्फ मोहम्मद आमिर) व अहल-ए-मक्कड़ खानदान


📞 राब्ता नंबर

  • अल्लारख़ हुसैन – 9828166575
  • मोहम्मद उमर – 9460201215
  • हाजी मोहम्मद सिद्दीक – 9414129595
  • मुबारक हुसैन – 9828134475
  • हाजी मोहम्मद आरिफ – 9887038184

🏠 मुकाम: मेन जहाज़पुर रोड, खजुरी, तहसील जहाज़पुर, जिला भीलवाड़ा (राजस्थान)


✒️ खास रिपोर्ट

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय पत्रिका के लिए
ज़मीर आलम की पेशकश।

📌 #multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com



Thursday, October 2, 2025

इत्तला-ए-इंतकाल

मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादराना हज़रात को निहायत ही अफसोसनाक और ग़मगीन इत्तला दी जाती है कि —

दिन जुमा, 03 अक्टूबर 2025 की अलसुबह तक़रीबन सवा 3 बजे जनाब यासीन साहब वल्द जनाब नजीर साहब उम्र लगभग 60 साल का बीमारी के चलते इंतकाल हो गया।

मरहूम असल वतन गांव बसी खेड़ा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे और हाल बाशिंदा विकास नगर, पानीपत (हरियाणा) में रह रहे थे।

मरहूम अपने पीछे अपनी अहलिया श्रीमती नूरजहां, 7 बेटियां, 5 बेटे, पूरा कुनबा और तमाम रिश्तेदारों को रोता-बिलखता छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए इस फ़ानी दुनिया से विदा हो गए।

अल्लाह तआला मरहूम की मग़फ़िरत फ़रमाए और अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील अता फ़रमाए। आमीन।

मरहूम का जनाज़ा बाद नमाज़े ज़ोहर, पानीपत में उठाया जाएगा और वहीँ सुपुर्द-ए-ख़ाक किया जाएगा।
लिहाज़ा तमाम अहबाब और बिरादरान से गुज़ारिश है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें।

📞 मय्यत के बारे में तफसीलात के लिए मरहूम के बेटे जनाब जफर साहब से इस नंबर पर राब्ता करें: 8053646034


एक ज़रूरी ऐलान – इंतकाल की खबर भेजने के लिये अहम् हिदायतें

अक़्सर देखा गया है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी के कारण लोग जनाज़े तक नहीं पहुँच पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी इंतकाल की खबर भेजें तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और उनकी वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहाँ के रहने वाले थे और फिलहाल कहाँ रह रहे थे)।
3️⃣ दफीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख़्स (एक-दो) के फ़ोन नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है तो मरहूम का फ़ोटो भी शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम – जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वग़ैरह।

👉 इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही जानकारी मिलने से आसानी होगी।


📰 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से पंजीकृत, दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका “मुल्तानी समाज” के लिए
✍️ ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट

#multanisamaj
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com



रुड़की में लौहार बिरादरी का भव्य सम्मेलन, इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर निर्विरोध चुने गए सदर

रुड़की, उत्तराखंड – बीती रात रुड़की के सत्ती मोहल्ले में लौहार बिरादरी का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। लंबे समय से चली चर्चाओं, रायशुमारी और सलाह-मशवरे के बाद बिरादरी ने एकमत होकर इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट को अपना निर्विरोध सदर यानी जिला अध्यक्ष चुना।

सम्मेलन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर और माला से सम्मानित किया गया। बिरादरी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में मोहम्मद मुबशशीर के सामाजिक योगदान और जनहित के कार्यों की सराहना की।

मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के लीगल सेल में पदाधिकारी भी हैं। सदर चुने जाने के बाद उन्होंने कहा,
"क़ौम का हित मेरा पहला कर्तव्य होगा। बिरादरी को एकजुट कर, हम उसे तरक्की की राह पर ले जाएंगे।"


सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ बिरादरी सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। गफ्फार अहमद ने कहा कि बिरादरी को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो निस्वार्थ भाव से सेवा करें। अब्दुल रहमान ने जोड़ा कि सदर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना हमारा फर्ज है। हसीनुद्दीन मिर्जा उर्फ मंजू भाई ने कहा कि मुबशशीर भाई दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं और ऐसे निडर नेताओं की बिरादरी को सख्त जरूरत है। रऊफ अहमद ने भी कहा कि कम उम्र में लोगों का दिल जीतने वाले, पढ़े-लिखे और मजबूत लीडर हैं मुबशशीर, और हम सब उनकी साझेदारी में बिरादरी को आगे बढ़ाएंगे।

इस मौके पर गफ्फार अहमद, अब्दुल रहमान, रऊफ अहमद, इरफान, फारूक अहमद, हसीन, हसीनुद्दीन उर्फ मंजू, प्रवेज, नफीस, आमिर, बिलाल अहमद, अब्दुल जब्बार चौधरी, अमन, वसीम, सईद, फैसल सादिक, डॉ रऊफ, डॉ फैजल, रिहान, अमजद अशरफ, फरदीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सम्मेलन का नतीजा स्पष्ट रहा – पूरी बिरादरी ने मोहम्मद मुबशशीर पर भरोसा जताते हुए उन्हें निर्विरोध चौधरी चुना।

यह सम्मेलन केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि बिरादरी के आपसी एकता, सहयोग और सामाजिक चेतना का प्रतीक भी रहा। ऐसे मौके न केवल नेतृत्व का चयन करते हैं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करें।


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार/बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका – "मुल्तानी समाज" के लिए रुड़की, उत्तराखंड से विशेष रिपोर्ट
ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com

#multanisamaj #RudkiNews #LohaarBiradari #CommunityLeadership #SocialService #MohammadMubashshir