रिपोर्ट (ज़मीर आलम की कलम से)
सहारनपुर।
आज शहर में मुल्तानी लोहार बिरादरी के बीच एक खास और पाक मौक़ा रहा, जब बलटाना (चंडीगढ़, पंजाब) से तशरीफ़ लाए जनाब मोहम्मद यासीन साहब से बिरादरी के अज़ीज़ शख्सियतों की गर्मजोशी भरी मुलाक़ात हुई। इस मौके पर सदर हाजी क़ासिम साहब, जनाब हाजी आदिल साहब और जनाब मोहम्मद कामिल साहब मौजूद रहे।
बैठक का केंद्र बिंदु रहा — आसान निकाह का मुद्दा, जिस पर तमाम हज़रतों ने दिल से बात रखी और समाज में सादगी और रहमत वाले निकाह को बढ़ावा देने का इरादा दोहराया। जनाब मोहम्मद यासीन साहब ने इस नेक मुहिम में “रियल मुल्तानी लोहार बिरादरी” के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का वादा किया।
इस अवसर पर जनाब हाजी तौकीर साहब से भी फोन पर बातचीत हुई। उन्होंने शहर से बाहर होने के बावजूद अपने विचार साझा किए और इस मुहिम को एक सामाजिक इंक़लाब की दिशा में अहम कदम बताया।
“आसान निकाह” न सिर्फ एक रिवायत की सादगी का पैग़ाम है, बल्कि समाज में बराबरी, रहमदिली और इंसानियत की नई रोशनी फैलाने की कोशिश भी है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका
“मुल्तानी समाज”
ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj
No comments:
Post a Comment