Thursday, October 2, 2025

रुड़की में लौहार बिरादरी का भव्य सम्मेलन, इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर निर्विरोध चुने गए सदर

रुड़की, उत्तराखंड – बीती रात रुड़की के सत्ती मोहल्ले में लौहार बिरादरी का भव्य सम्मेलन आयोजित किया गया। लंबे समय से चली चर्चाओं, रायशुमारी और सलाह-मशवरे के बाद बिरादरी ने एकमत होकर इंजीनियर मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट को अपना निर्विरोध सदर यानी जिला अध्यक्ष चुना।

सम्मेलन के इस महत्वपूर्ण अवसर पर उन्हें पगड़ी पहनाकर और माला से सम्मानित किया गया। बिरादरी के सैकड़ों लोग उपस्थित थे, जिन्होंने एक स्वर में मोहम्मद मुबशशीर के सामाजिक योगदान और जनहित के कार्यों की सराहना की।

मोहम्मद मुबशशीर एडवोकेट उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के लीगल सेल में पदाधिकारी भी हैं। सदर चुने जाने के बाद उन्होंने कहा,
"क़ौम का हित मेरा पहला कर्तव्य होगा। बिरादरी को एकजुट कर, हम उसे तरक्की की राह पर ले जाएंगे।"


सम्मेलन में उपस्थित वरिष्ठ बिरादरी सदस्यों ने भी अपने विचार साझा किए। गफ्फार अहमद ने कहा कि बिरादरी को ऐसे युवाओं की आवश्यकता है जो निस्वार्थ भाव से सेवा करें। अब्दुल रहमान ने जोड़ा कि सदर के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना हमारा फर्ज है। हसीनुद्दीन मिर्जा उर्फ मंजू भाई ने कहा कि मुबशशीर भाई दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहते हैं और ऐसे निडर नेताओं की बिरादरी को सख्त जरूरत है। रऊफ अहमद ने भी कहा कि कम उम्र में लोगों का दिल जीतने वाले, पढ़े-लिखे और मजबूत लीडर हैं मुबशशीर, और हम सब उनकी साझेदारी में बिरादरी को आगे बढ़ाएंगे।

इस मौके पर गफ्फार अहमद, अब्दुल रहमान, रऊफ अहमद, इरफान, फारूक अहमद, हसीन, हसीनुद्दीन उर्फ मंजू, प्रवेज, नफीस, आमिर, बिलाल अहमद, अब्दुल जब्बार चौधरी, अमन, वसीम, सईद, फैसल सादिक, डॉ रऊफ, डॉ फैजल, रिहान, अमजद अशरफ, फरदीन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सम्मेलन का नतीजा स्पष्ट रहा – पूरी बिरादरी ने मोहम्मद मुबशशीर पर भरोसा जताते हुए उन्हें निर्विरोध चौधरी चुना।

यह सम्मेलन केवल एक चुनाव नहीं, बल्कि बिरादरी के आपसी एकता, सहयोग और सामाजिक चेतना का प्रतीक भी रहा। ऐसे मौके न केवल नेतृत्व का चयन करते हैं, बल्कि युवाओं को प्रेरित करते हैं कि वे समाज के उत्थान और जनहित में कार्य करें।


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पंजीकृत, देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार/बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका – "मुल्तानी समाज" के लिए रुड़की, उत्तराखंड से विशेष रिपोर्ट
ज़मीर आलम
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com

#multanisamaj #RudkiNews #LohaarBiradari #CommunityLeadership #SocialService #MohammadMubashshir


No comments:

Post a Comment