Monday, October 20, 2025

रियल मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी को बड़ी कामयाबी – कई जिम्मेदार साथियों ने जताई एकजुटता

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 20 अक्टूबर 2025, दिन रविवार।
आज बिरादरी के जिम्मेदार और सक्रिय साथियों की एक अहम मुलाक़ात सहारनपुर में हाजी तौकीर साहब के निवास स्थान पर आयोजित हुई। इस मौके पर जनाब मोहम्मद असलम साहब, मोहम्मद फारूक साहब (मुल्तानी गाजियाबाद), मोहम्मद शाहनवाज मिर्जा (सरधना), मोहम्मद अफजल (खुशावली, खतौली) तथा डॉ. शाजिया नाज एडवोकेट (देवबंद) ने शिरकत की।

इस बैठक में हाजी कासिम साहब, हाजी मोहम्मद आरिफ साहब, मोहम्मद अफजल (मुगल होटल वाले, सहारनपुर) और मिर्जा मोहम्मद नसीम (राजपुरा, पंजाब) भी मौजूद रहे।

हाजी कासिम साहब और हाजी तौकीर अहमद साहब की सरपरस्ती में हुए इस मशवरे में बिरादरी की बेहतरी और एकजुटता पर विस्तृत चर्चा हुई।
मौके पर जनाब शाहनवाज मिर्जा ने अपनी पूरी टीम की सहमति से घोषणा की कि वे अब रियल मुल्तानी लोहार वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले कार्य करेंगे।

इस निर्णय का समर्थन जनाब हाजी नसीम साहब, जनाब नौशाद साहब, जनाब जमीरउद्दीन साहब (खतौली) और हाजी ताहिर साहब (मुजफ्फरनगर) ने भी किया।
सभी साथियों के इस निर्णय से रियल मुल्तानी लोहार बिरादरी को एक बड़ी कामयाबी और मजबूती मिली है।

इस फैसले के बाद पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई और बिरादरी के लोगों ने इसे “एकता और सहयोग की नई शुरुआत” बताया।

📡 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका – “मुल्तानी समाज” के लिए

✍️ सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से हफीजुर्रहमान की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #realtaniwelfare #muslimmultani #biradariekta #socialunity


No comments:

Post a Comment