Wednesday, October 29, 2025

झूठी शोहरत की साज़िश या बिरादरी की बदनामी? — सच्चाई सामने लाएगा “मुल्तानी समाज”

✍️ ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट | “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

#multanisamaj | www.multanisamaj.com | multanisamaj@gmail.com


🔥 निहायत ही अफ़सोसनाक मगर हैरतअंगेज़ मंजर

आज वाक़ई अफ़सोस होता है यह देखकर कि हमारी बिरादरी में कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो अपनी झूठी शान, बनावटी तारीफें और सस्ती शोहरत के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं।
जी हाँ — वही लोग, जो खुद को “बिरादरी का खैरख्वाह” बताकर अपने ही बनाए वीडियो में खुद अपनी झूठी तारीफें करवा रहे हैं।
सवाल यह है कि — क्या इस नीच हरकत से बिरादरी को कोई फ़ायदा पहुँचने वाला है या यह केवल ओछी राजनीति और दिखावे का नया तरीका है?


🎥 झूठ का वीडियो और सच की तलाश

दो दिन पहले मुस्लिम मुल्तानी लोहार बिरादरी के एक व्हाट्सएप ग्रुप पर एक वीडियो सामने आया।
उस वीडियो में एक व्यक्ति दावा कर रहा है कि —

“मैंने अपनी समस्या बिरादरी के कई व्हाट्सएप ग्रुप में डाली, मगर किसी जिम्मेदार ने मेरी मदद नहीं की... फिर मैंने एक ग्रुप में लिखा, और 24 घंटे के अंदर जिम्मेदार हमारे पास पहुँच गए।”

वीडियो में वह व्यक्ति कुछ नाम भी ले रहा है और साथ ही कुछ तथाकथित समाजसेवियों की तारीफें करता नज़र आता है।

लेकिन जब यह वीडियो “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका और यूट्यूब चैनल तक पहुँचा — तो हमने फैसला किया कि इस वीडियो को वायरल कर असलियत सामने लानी होगी।
क्योंकि ज़रूरी था कि बिरादरी को सच्चाई तक पहुँचाया जाए।


💥 सवाल जो उठना लाज़मी है

सच्चाई तक पहुँचने से पहले कुछ सवाल बिरादरी के ज़हन में भी उठने चाहिए —

1️⃣ यह समस्या आखिर किस ग्रुप में और कब पोस्ट की गई थी?
2️⃣ अगर मामला इतना खुला और जायज़ था, तो फिर वीडियो में अपनी पहचान क्यों छुपाई गई?
3️⃣ ग्रुप में या वीडियो में आपने अपना और अपने वालिद का नाम-पता क्यों छिपाया?
4️⃣ आप “मुल्तानी समाज” ग्रुप में शामिल ही नहीं थे, तो वहां पोस्ट कैसे कर दी?
5️⃣ क्या आपने कभी एडमिन या जिम्मेदार लोगों से पर्सनल कॉल या मैसेज कर अपनी समस्या साझा की?
6️⃣ वीडियो में जिनके साथ आप खड़े हैं — क्या वो लोग वाकई सलाह देने आए थे या कैमरा चालू करने?


⚡ “मुल्तानी समाज” की साफ़ अपील

हमारी बिरादरी से गुज़ारिश है कि अगर आप वाक़ई किसी परेशानी के शिकार हैं —
तो अपनी पूरी पहचान के साथ, खुले मंच पर अपनी बात रखें।
हमारी पत्रिका “मुल्तानी समाज” का मंच हमेशा सच और बिरादरी के हक़ के लिए खुला है।
आप नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करके अपनी बात रख सकते हैं —
📞 8010884848

लेकिन अगर आपने ऐसा कुछ नहीं किया और यह वीडियो सिर्फ़ किसी की झूठी शोहरत की चाल है,
तो बिरादरी समझेगी कि यह महज़ अपनी बनावटी तारीफें करवाकर “मुल्तानी समाज” को बदनाम करने की साज़िश है।


😡 बिरादरी को गुमराह करने वालों के नाम खुला पैग़ाम

यह बात कान खोलकर सुन लो —

“बिरादरी की इज़्ज़त, उसकी एकता और उसका भरोसा किसी के झूठे कैमरे के आगे नहीं बिकेगा।”

आप चाहें जितनी झूठी तारीफें करवा लो,
लेकिन बिना सबूत, बिना सच्चाई के दूसरों पर कीचड़ मत उछालो।
क्योंकि अगर बिरादरी एक बार उठ खड़ी हुई —
तो वही लोग जिन्हें आप बदनाम करने निकले हैं,
आपकी झूठी शोहरत की दीवार को ईंट दर ईंट गिरा देंगे।


💬 आखिर में सिर्फ़ एक बात

“सच्चे समाजसेवी वो नहीं जो कैमरे के सामने खड़े होकर तारीफें लूटें,
बल्कि वो हैं जो चुपचाप बिरादरी के लिए कुछ कर गुज़रें — बिना दिखावे, बिना शोर के।”


“मुल्तानी समाज”
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत,
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित,
पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र पत्रिका।

✍️ ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848 | 🌐 www.multanisamaj.com | ✉️ multanisamaj@gmail.com



No comments:

Post a Comment