Monday, October 20, 2025

रियल मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी – एकता, मोहब्बत और खिदमत का नया सफ़ा

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 20 अक्टूबर 2025, दिन इतवार।

आज का दिन मुल्तानी बिरादरी के इतिहास में एक नई रौशनी लेकर आया। सहारनपुर की सरज़मीं पर हाजी तौकीर अहमद साहब के घर पर एक अहम और पायेदार बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें बिरादरी के कई जिम्मेदार और सरगर्म साथी तशरीफ लाए।

इस खुशनुमा और खालिस बिरादराना माहौल में जनाब मोहम्मद असलम साहब, मोहम्मद फारूक साहब (मुल्तानी गाजियाबाद), मोहम्मद शाहनवाज मिर्जा (सरधना), मोहम्मद अफजल साहब (खुशावली, खतौली) और डॉ. शाजिया नाज एडवोकेट (देवबंद) ने शिरकत की।
मौके पर हाजी कासिम साहब, हाजी मोहम्मद आरिफ साहब, मोहम्मद अफजल (मुगल होटल वाले, सहारनपुर) और मिर्जा मोहम्मद नसीम (राजपुरा, पंजाब) भी मौजूद रहे।

हाजी कासिम साहब और हाजी तौकीर अहमद साहब की सरपरस्ती में हुए इस मशवरे का मकसद था — बिरादरी में एकता, तालीम और तरक्की के नए रास्ते तलाशना
मशवरे के दौरान जनाब शाहनवाज मिर्जा ने अपनी पूरी टीम की सहमति से घोषणा की कि वे आगे से रियल मुल्तानी लोहार वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले खिदमत करेंगे।

इस फैसले की ताईद करते हुए जनाब हाजी नसीम साहब, जनाब नौशाद साहब, जनाब जमीरउद्दीन साहब (खतौली) और जनाब हाजी ताहिर साहब (मुजफ्फरनगर) ने भी अपनी सहमति जाहिर की।
यह फैसला सुनते ही उपस्थित सभी साथियों के चेहरों पर मुस्कान और आंखों में उम्मीद की चमक दिखाई दी।

जो साथी किसी मसरूफियत की वजह से मौके पर हाजिर नहीं हो सके — जनाब जमील अहमद साहब, जनाब मोबीन अहमद साहब, जनाब शानू मिर्जा साहब, रईस-ए-आज़म साहब खतौली और वसीम साहब देवबंद, कामिल साहब खतौली — उन्होंने भी वीडियो कॉलिंग के ज़रिये इस बैठक में शिरकत की और अपने कीमती मशवरे से महफिल को नवाज़ा।

इस ऐतिहासिक मशवरे के नतीजे में रियल मुल्तानी वेलफेयर सोसाइटी को न सिर्फ एक बड़ी कामयाबी मिली बल्कि मुल्तानी बिरादरी के परिवार में मोहब्बत, यकजहती और खिदमत का एक नया जोश भी पैदा हुआ।
यह खबर पूरे इलाके में बिजली की तरह फैल गई, और बिरादरी के हर कोने से खुशी, दुआओं और मुबारकबादों का सिलसिला शुरू हो गया।

इस मौके पर हाजी आरिफ साहब ने दुआ की कि —

“अल्लाह तआला हमें एकजुट होकर खिदमत-ए-खल्क की तौफीक अता फरमाए, और हमारी इस बिरादरी को तरक्की, तालीम और इत्तेहाद की बुलंदियों तक पहुंचाए।”

दुआओं और मुहब्बतों के इस माहौल में मशवरा मुकम्मल हुआ।
यकीनन, यह दिन मुल्तानी बिरादरी के लिए एकता और तालीम की नई शुरुआत साबित होगा।


📡 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
📜 देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका — “मुल्तानी समाज” के लिए

✍️ हफीजुर्रहमान की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #realtaniwelfare #muslimmultani #biradariekta #socialunity



No comments:

Post a Comment