Thursday, October 30, 2025

बड़ौत की फ़िज़ाओं में मातम — हाजी बिल्लू साहब का इंतक़ाल, बिरादरी में छा गया ग़म का साया

मुल्तानी समाज राष्ट्रीय समाचार पत्रिका की रिपोर्ट — अलीहसन मुल्तानी

निहायत ही रंज-ओ-ग़म, अफ़सोस और हैरानी के साथ आप तमाम बिरादराना हज़रात को यह इत्तिला दी जाती है कि —

आज बा-तारीख़ 31 अक्टूबर 2025, दिन जुमा, सुबह तक़रीबन साढ़े चार बजे,
हाजी चमन साहब (सिकोहपुर वाले) के साहबज़ादे हाजी महमूद उर्फ़ हाजी बिल्लू का
बड़ौत ज़िला बागपत (उत्तर प्रदेश) में बडौली रोड पर क़ज़ा-ए-इलाही से इंतक़ाल हो गया।

मरहूम का आशियाना डॉ. रिहान के भोपाल नर्सिंग होम के क़रीब, बडौली रोड, बड़ौत में वाक़े है।
हाजी बिल्लू साहब अपने पीछे अपनी अहलिया,
चार भाई — मुहम्मद हनीफ़, मुहम्मद नौशाद अली, शमशाद अली, मुहम्मद अंसार अली,
एक बहन-बहनोई, बे-वा मां, दो बेटे, तीन बेटियां, दामाद, बहू,
और तमाम अज़ीज़-ओ-अक़ारिब सहित पूरा ख़ानदान और बिरादरी छोड़कर
इस फ़ानी दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए रुख़्सत कर गए।

अल्लाह तआला की यही मर्ज़ी थी।
इन्ना लिल्लाही व इन्ना इलैहि राजिऊन।

उनके इंतक़ाल की खबर सुनकर बड़ौत, बागपत, और आस-पास के इलाक़ों में
ग़म और सदमे की लहर दौड़ गई।
हर आँख नम है, हर दिल पुकार रहा है —
“या अल्लाह, हमारे हाजी बिल्लू साहब की मग़फ़िरत फरमा।”

दफीने की जगह और वक़्त 

बाद नमाज़ जुमा सवा बजे किया जाएगा मय्यत को सपुर्दे ख़ाक 

हम तमाम अहल-ए-बिरादरी और मुल्तानी समाज परिवार की जानिब से
मरहूम की मग़फ़िरत के लिए दुआ-ए-ख़ैर करते हैं —

"ऐ ख़ालिक-ए-कायनात! मरहूम को जन्नतुल फ़िरदौस में आला मक़ाम अता फ़रमा,
उनके क़ब्र को नूर और सुकून का ठिकाना बना,
और घर वालों को सब्र-ए-जमील व हिम्मत अता फरमा। आमीन।"


🕊️ एक अहम ऐलान — इंतक़ाल की खबर भेजने से पहले इन बातों का रखें ख़ास ख़्याल

अक्सर ऐसा होता है कि किसी अज़ीज़ के इंतक़ाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी की वजह से लोग जनाज़े तक नहीं पहुँच पाते।
इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतक़ाल की खबर भेजें, तो इन बातों का ख़ास ध्यान रखें —

1️⃣ मरहूम / मरहूमा का पूरा नाम, वल्दियत या शोहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता — कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे।
3️⃣ दफीने का सही वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख़्स (कम से कम दो) के मोबाइल नंबर।
5️⃣ अगर मरहूम मर्द हैं तो उनका हालिया फोटो।
6️⃣ इंतक़ाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना — जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह के नाम।

इन तमाम जानकारी से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही मालूमात मिलने से आसानी होगी।


📜 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत

देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित,
मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र पत्रिका —
🕌 “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
✉️ multanisamaj@gmail.com

🕯️ मरहूम हाजी बिल्लू साहब की मग़फ़िरत के लिए फ़ातेहा ज़रूर पढ़ें।
#MultaniSamaj #MSNews #MuslimMultaniSamaj #IntiqalNews #Baraout #Baghpat #InnaLillahiWaInnaIlayhiRajiun #DuaForMaghfirat #GhamgeenKhabar #MuslimCommunity

No comments:

Post a Comment