Monday, October 20, 2025

एक अज़ीज़ का बिछड़ना — बिरादरी के लिए ग़म और दुआओं का वक्त

✍️ ज़मीर आलम की कलम से

सहारनपुर (उत्तर प्रदेश), 20 अक्टूबर 2025, दिन सोमवार।
निहायत ही अफसोस और रंज के साथ यह इत्तला दी जाती है कि हमारे बिरादरी के बुजुर्ग और मोहतरम शख्सियत जनाब मोहम्मद राशिद साहब, वल्द हाजी असगर साहब (ठेकेदार), जो कि याहया शाह, पक्का बाग, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले थे और फिलहाल लॉर्ड महावीरा स्कूल, चिलकाना रोड, बजाज कॉलोनी, सहारनपुर में रह रहे थे, आज बरोज़ पीर, 20 अक्टूबर 2025 की शाम को कज़ा-ए-इलाही से इंतेकाल फरमा गए।

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन
“हम सब अल्लाह के हैं और उसी की ओर लौट कर जाने वाले हैं।”

अल्लाह तआला मरहूम की मग़फिरत फरमाए, उनके नेक आमाल को कुबूल फरमाए और उन्हें जन्नतुल फिरदौस में आला मुक़ाम अता फरमाए।
साथ ही अल्लाह तआला उनके घरवालों और अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील से नवाज़े।
आमीन या रब्बुल आलमीन।

फिलहाल तदफीन का वक्त मुकर्रर नहीं हुआ है।
जिम्मेदारों के जरिए ताज़ा जानकारी मिलते ही “मुल्तानी समाज” के माध्यम से खबर अपडेट कर दी जाएगी, इंशा’अल्लाह।
तमाम बिरादराने इस्लाम से इल्तिज़ा है कि मरहूम के लिए इसाले सवाब और मग़फिरत की दुआएँ फरमाएं।


🕊️ एक ज़रूरी ऐलान – इंतेकाल की खबर भेजने वालों के लिए अहम् हिदायतें

अक्सर देखा गया है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से पहुँचती है या अधूरी जानकारी होने के कारण बहुत से लोग जनाज़े और तदफीन में शामिल नहीं हो पाते।
इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से यह दरख्वास्त करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें, तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें 👇

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का पूरा नाम और वल्दियत या शौहर का नाम लिखें।
2️⃣ पूरा पता लिखें – वह कहां के रहने वाले थे और फिलहाल कहां रह रहे थे।
3️⃣ तदफीन का वक़्त और कब्रिस्तान का नाम अवश्य बताएं।
4️⃣ घर के जिम्मेदार शख्स (एक-दो) के मोबाइल नंबर शामिल करें।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ है, तो मरहूम का एक पासपोर्ट साइज़ फोटो भेजें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो) का ज़िक्र करें।
7️⃣ घर के अहल-ए-ख़ाना – जैसे भाई, बहन, औलाद, माँ-बाप के नाम भी बताएं।

👉 इन तमाम जानकारियों से खबर मुकम्मल होगी और बिरादरी के लोगों को सही-सही जानकारी मिलने में आसानी होगी।


📡 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
📜 देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय पत्रिका — “मुल्तानी समाज” के लिए

✍️ ज़मीर आलम की खास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #muslimmultani #inteqalnews #duaforforgiveness #biradariekta



No comments:

Post a Comment