Friday, October 3, 2025

इंतेकाल की अफसोसनाक ख़बर, मुस्लिम मुल्तानी बिरादरी के बुज़ुर्ग व मुतबर शख्सियत जनाब मोहम्मद मुश्ताक साहब (लुहारे वाले) का इंतिक़ाल

إِنَّا لِلّٰهِ وَإِنَّا إِلَيْهِ رَاجِعُوْنَ

निहायत ही ग़म और अफसोस के साथ तमाम मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को यह इत्तला दी जाती है कि हमारे बिरादरी के बुज़ुर्ग, नेक-ख़ासलत और सीरत-ओ-सलूक के पैकर जनाब मोहम्मद मुश्ताक साहब (गांव लुहारे वाले), जोकि जिला खरखौदा, हरियाणा से लगभग 20 किलोमीटर आगे फरमाना माजरा, हरियाणा के रहने वाले थे, ने आज दिन पीर, 04 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 98 बरस की उम्र में इस फ़ानी दुनिया से रुख़्सती फरमा ली।

मरहूम ने पूरी ज़िंदगी सादगी, ईमानदारी और खिदमत-ए-खल्क़ के साथ गुज़ारी। उनकी ज़िंदगी बिरादरी के लिए एक मिसाल थी — नमाज़, रोज़ा और दीनी लगाव से सरशार, और हर दिल में मोहब्बत व इज़्ज़त का पैग़ाम छोड़ गए।

तद्फीन आज दोपहर 3:30 बजे अंजाम दी जाएगी। तमाम अहबाब व बिरादराने इस्लाम से दरख्वास्त है कि जनाज़े में शरीक होकर सवाबे दारेन हासिल करें और मरहूम के लिए दुआए मग़फिरत करें।


🤲 दुआए मग़फिरत

अल्लाह तआला मरहूम की सारी ख़ता-ओ-क़सूर माफ़ फरमाए,
उनकी क़ब्र को रोशन और फराख़ फरमाए,
उन पर अपनी रहमतों की बारिश नाज़िल करे,
और उन्हें जन्नतुल फ़िरदौस में आला-ओ-अरफ़ा मक़ाम अता करे।
अल्लाह अहल-ए-ख़ाना को सब्र-ए-जमील और हौसला बख्शे।
आमीन सुम्मा आमीन यारब्बुल आलमीन।


📞 ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें:
कय्यूम साहब — 9813734781


📢 एक ज़रूरी एलान

इंतेकाल की खबर भेजने के लिए “मुल्तानी समाज” की दरख़्वास्त

अक्सर ऐसा होता है कि किसी अज़ीज़ के इंतकाल की खबर बिरादरी तक देर से या अधूरी पहुंचती है, जिससे लोग जनाज़े या ताज़ियत में शरीक नहीं हो पाते। इस कमी को दूर करने के लिए “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका तमाम बिरादराने इस्लाम से गुज़ारिश करती है कि जब भी किसी के इंतकाल की खबर भेजें, तो इन बातों का ख़ास ख्याल रखें:

1️⃣ मरहूम/मरहूमा का नाम और वल्दियत या शौहर का नाम।
2️⃣ पूरा पता (कहां के रहने वाले थे और इस वक़्त कहां रह रहे थे)।
3️⃣ दफन का वक़्त और कब्रिस्तान का नाम।
4️⃣ घर के जिम्मेदार अफराद (1-2) के मोबाइल नंबर।
5️⃣ अगर मर्द का इंतकाल हुआ हो तो मरहूम का फोटो शामिल करें।
6️⃣ इंतकाल की वजह (अगर बताना मुनासिब हो)।
7️⃣ घर के बाक़ी अहल-ए-ख़ाना के नाम — जैसे भाई, बहन, माँ-बाप, औलाद वगैरह।

इन तमाम मालूमात से खबर मुकम्मल और भरोसेमंद बनेगी, जिससे बिरादरी तक सही जानकारी पहुंचे और सबको अपने अज़ीज़ की आख़िरी रस्मों में शरीक होने का मौका मिले।


📜 सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार से पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित, पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार–बढ़ई बिरादरी को समर्पित
“मुल्तानी समाज” — राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

✍️ ज़मीर आलम की ख़ास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com


?

No comments:

Post a Comment