Friday, October 31, 2025

मुल्तानी समाज की बड़ी ख़बर — राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद आलम ने पद से दिया इस्तीफ़ा

✍️ अज़हर खान की ख़ास रिपोर्ट, “मुल्तानी समाज” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका, दिल्ली से


दिल्ली / जाफराबाद, 31 अक्टूबर 2025 (दिन जुमा)

निहायत ही अदब और तहज़ीब के साथ यह अहम इत्तला अहले पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार, बढ़ई बिरादरी को दी जाती है कि
“मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.)” के मौजूदा राष्ट्रीय चेयरमैन मोहम्मद आलम साहब ने आज दिन जुमा, 31 अक्टूबर 2025 को अपने पद से स्वेच्छा से इस्तीफ़ा दे दिया है।

मोहम्मद आलम साहब, जो तंजीम के संस्थापक जनाब ज़मीर आलम साहब के बाद संगठन के दूसरे राष्ट्रीय चेयरमैन रहे, ने अपने तीन वर्ष से अधिक के कार्यकाल को पूर्ण करते हुए यह निर्णय लिया।


🌿 मोहम्मद आलम का बयान

अपने इस्तीफ़े की घोषणा करते हुए मोहम्मद आलम साहब ने कहा —

“मैंने हमेशा बिरादरी की तरक्की और खुशहाली को अपना मक़सद बनाया। तंजीम ने मुझे जो भरोसा दिया, वह मेरे लिए इज़्ज़त और एहतिराम की बात है।
अब जबकि मेरा कार्यकाल तीन साल से अधिक हो चुका है, तो मैंने अपनी मर्ज़ी से राष्ट्रीय चेयरमैन के पद से इस्तीफ़ा देने का फ़ैसला किया है, ताकि बिरादरी के दूसरे साथियों को भी इस पद पर सेवा करने का मौक़ा मिल सके।”

उन्होंने आगे कहा —

“मेरा अनुभव और मेरी कोशिशें, आगे आने वाले तीसरे राष्ट्रीय चेयरमैन और उनकी टीम के साथ हमेशा बनी रहेंगी। मैं कंधे से कंधा मिलाकर बिरादरी के अधूरे पड़े कामों को पूरा करने में साथ दूंगा।
क्योंकि ‘मुल्तानी समाज चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि.)’ की यही खूबी है कि यहां कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी हर पूर्व पदाधिकारी को वही इज़्ज़त और तरजीह दी जाती है जैसी पद पर रहते हुए दी जाती है।”


🌍 नई कार्यकारिणी के गठन की तैयारी

मोहम्मद आलम साहब ने यह भी बताया कि तंजीम द्वारा उन्हें पूरे देश में नई राष्ट्रीय, प्रदेश, जिला, नगर और शहर स्तर की कार्यकारिणी के गठन की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।

उन्होंने मुल्तानी बिरादरी से अपील की —

“जो बिरादरी भाई समाजी संस्थाओं में काम करने का अनुभव रखते हैं, वे अपने नाम मुझे या हमारे संस्थापक ज़मीर आलम साहब को भेजें ताकि उन्हें नई जिम्मेदारियां दी जा सकें और मुल्तानी समाज के नये प्रोजेक्ट्स पर मिलकर काम किया जा सके।”

📞 संपर्क हेतु:

  • मोहम्मद आलम (पूर्व राष्ट्रीय चेयरमैन): 7503296786
  • ज़मीर आलम (संस्थापक / पूर्व राष्ट्रीय सदर): 8010884848

🌹 मोहम्मद आलम की सेवाओं को सलाम

मुल्तानी समाज की तंजीम में मोहम्मद आलम का योगदान हमेशा यादगार रहेगा। उनके नेतृत्व में ट्रस्ट ने कई कल्याणकारी योजनाओं, सामाजिक कार्यक्रमों और बिरादरी एकता के प्रोजेक्ट्स पर सराहनीय काम किया।
उनके इस्तीफ़े के बाद भी तंजीम में उनका रुतबा और रहनुमाई का सफ़र जारी रहेगा।


📜 पत्रिका के बारे में

“मुल्तानी समाज” — सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पंजीकृत
देश की राजधानी दिल्ली से प्रकाशित,
पैदायशी इंजीनियर मुस्लिम मुल्तानी लोहार-बढ़ई बिरादरी को समर्पित
देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका।


✍️ विशेष रिपोर्ट: अजहर खान 
📞 8010884848
🌐 www.multanisamaj.com | www.msctindia.com
📧 multanisamaj@gmail.com
#multanisamaj #msnews #muslimmultanisamaj #multanisamajnews #zameeralam #mohammadalam #chairman #resignation #trust #news #socialupdate



No comments:

Post a Comment